Rajasthan : सालासर बालाजी के प्रवेश द्वार को ध्वस्त करने के मामले में भडकी भाजपा, कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी।

Rajasthan : सालासर बालाजी के प्रवेश द्वार को ध्वस्त करने के मामले में भडकी

भाजपा, कांग्रेस को बताया धर्म विरोधी।

चूरू के सुजानगढ़ में फोरलेन सड़क विस्तार के लिए सालासर बालाजी के प्रवेश द्वार और राम दरबार को जेसीबी से ध्वस्त करने के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक मदन दिलावर ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है। वसुंधरा राजे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि क्या कांग्रेस सरकार का यही विकास है। पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह घटना नितांत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। प्रदेश के नकारा अशोक गहलोत सरकार सुजानगढ़ में भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ विराजमान द्वार को ध्वस्त कर अपनी पीठ ठोक रही है। शेखावत ने लिखा सनातन अस्मिता पर बार-बार चोट लगाने वाली धर्म विरोधी कांग्रेस सरकार अब बच नहीं सकती। भाजपा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में ट्वीट करके लिखा कि सुजानगढ़ में प्रभु श्रीराम के द्वार को गिराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। मीणा ने कहा यह राजस्थान की कांग्रेस सरकार की हिंदू धर्म के प्रति संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। धर्म विरोधी कांग्रेस को भगवान भी माफ नहीं करेगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने इस मसले पर गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला और कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस धर्म विरोधी कांग्रेस को जनता मिलकर नेस्तनाबूद करे।