Rajasthan : चिकित्सा कर्मचारी संघ का आमरण अनशन 13वें दिन भी जारी

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का आमरण अनशन 13वें दिन भी

जारी, करौली जिले के सैकड़ों पशु चिकित्सा कर्मियों ने दिया

अनशन पर धरना।

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का आमरण अनशन 13 वें दिन भी जयपुर स्थित पशुपालन निदेशालय पर जारी रहा। जिसमें करौली जिले के सैकड़ों पशु चिकित्सा कर्मियों ने आमरण स्थल पर धरना दिया। संघ के जिला संघर्ष संयोजक नीरज काचेरा ने बताया कि मेल नर्स के समान वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं देने, पशुधन सहायक का पद नाम परिवर्तित करने, डिप्लोमा कोर्स का नाम बदलने, वेटरनरी नर्सिंग काउंसिल के गठन सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के पशु चिकित्सा कर्मी आंदोलनरत है। संघ के महामंत्री सज्जन सिंह लगातार आमरण अनशन पर हैं। शनिवार को उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें :   एनएमए की एक टीम 14 जून से अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेगी,जिससे संरक्षित स्मारकों की केंद्रीय सूची में राज्य के नए स्थलों को शामिल किए जाने के लिएइनकी पहचान की जा सके

अनशन स्थल पर करौली के जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन मीणा व जिला मंत्री मोहन सिंह वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मियों ने धरना दिया। धरने को संघ के प्रदेश संरक्षक के के गुप्ता, प्रदेश सलाहकार राजेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी, प्रमुख महामंत्री अर्जुन शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित शर्मा सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। धरना स्थल पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के महामंत्री तेज सिंह राठौड़ ने उपस्थित होकर कहा कि अगर सरकार ने पशु चिकित्सा कर्मियों की मांगें जल्द ही पूरी नहीं की तो पशु चिकित्सा कर्मियों के समर्थन में महासंघ भी आंदोलन पर उतर जाएगा।