Rajasthan : भाजपा सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर बढाती है वोट बैंक-डोटासरा।

Rajasthan : भाजपा सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर बढाती है वोट बैंक-डोटासरा।

Rajasthan : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा झालावाड़ दौरे पर रहे। इस दौरान डोटासरा जिले के खानपुर स्थित चांदखेड़ी पहुंचे और वहां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीति के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, झालावाड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर सहित कई पूर्व विधायक जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।
चांदखेड़ी पहुंचने से पूर्व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का झालावाड़ सीमा में प्रवेश करते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आतिशबाजी कर फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व विधायक कैलाश मीणा सुरेश गुर्जर मीनाक्षी चंद्रावत तथा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेमीचंद मीणा द्वारा भी पीसीसी चीफ का जोरदार स्वागत किया गया। बाद में मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि झालावाड़ की चांदखेड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित परीक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा रीति नीति के बारे में जानकारी दी गई थी। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि बीते 3 साल में प्रदेश में कांग्रेस सरकार की गुड गवर्नमेंट की केंद्र सरकार ने भी तारीफ की है। भाजपा सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देकर अपना वोट बैंक बढ़ाने का प्रयास कर रही, लेकिन देश का मतदाता इन चीजों को समझ चुका है।उधर खानपुर के समीप चांदखेड़ी जा रहे पीसीसी चीफ डोटासरा के काफिले को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे  दिखाये। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रीट धांधली को लेकर अपना विरोध प्रकट किया था।