Rajasthan : महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सीएम गहलोत ने जताया दुख

Rajasthan : महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सीएम गहलोत ने

जताया दुख,बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Rajasthan : दौसा के लालसोट में निजी क्लीनिक मे एक प्रस्तुता की मौत हो जाने के बाद परिजनों और लोगों द्वारा किए गए हंगामा और पुलिस द्वारा डॉ अर्चना शर्मा पर धारा 302 लगाने के बाद डिप्रेशन में आई डॉ अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के बाद बुधवार को राजस्थान भर मे घटना को लेकर दुखद जाहिर किया गया। घटना को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित भाजपा पार्टी और विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण समाज के संगठनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दौसा जिले के लालसोट में डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है। हम सभी डॉक्टरों को भगवान का दर्जा देते हैं। हर डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करता है। परन्तु कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होते ही डॉक्टर पर आरोप लगाना न्यायोचित नहीं है। अगर इस तरह डॉक्टरों को डराया जाएगा तो वे निश्चिन्त होकर अपना काम कैसे कर पाएंगे। हम सभी को सोचना चाहिए है कि कोविड महामारी या अन्य दूसरी बीमारियों के समय अपनी जान का खतरा मोल लेकर सभी के सेवा करने वाले डॉक्टरों से ऐसा बर्ताव कैसे किया जा सकता है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।