Rajasthan : बिजली विभाग में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने को लेकर दिया ज्ञापन

Rajasthan : बिजली विभाग में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने को लेकर

दिया ज्ञापन

इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जालौर जिले के आहोर में जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री
अर्जुन सिंह बामणिया और पुखराज पाराशर को बिजली विभाग में स्थानांतरण नीति बनाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया और ट्रांसफर नीति बनाए जाने की मांग के साथ ही 25 अप्रैल को जयपुर में दिए जाने वाले धरने के बारे में पूर्व सूचना दी गई। बिजली विभाग में पिछले 22 वर्षो से बिजली कर्मियों के एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नही किए जा रहे है, संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया की ट्रांसफर नीति बनाने की मांग करते हुए पूर्व में भी कई बार धरने प्रदर्शन किए जा चुके है और 25 अप्रैल को फिर से सभी संगठनों द्वारा एकता मंच के माध्यम से जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जाएगा जिसके कारण आमजन के बीच निगम की छवि खराब होने की ओर आमजन को होने वाली परेशानी की समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व निगम प्रशासन की होगी। राज्य सरकार द्वारा निगमों को लेकर 20 वर्षो की समयावधि का बॉन्ड भी जुलाई 2020 में पूरा हो चुका है इसके बाद भी निगमों को उसी बॉन्ड के आधार पर चलाया जा रहा है जिसके कारण हजारों बिजली कर्मियों को मजबूरन अपने गृह जिले से दूर दूसरे डिस्कॉम में सेवाएं देने पड़ रही है। इस दौरान मोहन सिंह सोलंकी बाबूलाल मीणा मेहन्द्र मीना चरणसिंह मीना बलदेव प्रजापत मनीराम गोविंद चरण मीना व अन्य सदस्य मौजूद थे।