Rajasthan : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का बढ़ाया कोटा, जून से होंगे आवेदन शुरू।

Rajasthan : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का बढ़ाया कोटा, जून से होंगे आवेदन शुरू।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस बार 20 हजार बुजुर्ग देशभर के तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करेंगे। सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होगी, इससे पहले जून माह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देवस्थान विभाग 18 हजार यात्रियों को ट्रेन और 2 हजार यात्रियों को वायुयान से तीर्थ यात्रा करवाएगा। वहीं वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अब 70 वर्ष के सामान्य और 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन अपने साथ सहायक ले जा सकेंगे। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना सलाहकार समिति की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि पहली बार 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा। इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन व 2 हजार यात्रियों को वायुयान के जरिए तीर्थ स्थल का भ्रमण करवाया जाएगा। जिन व्यक्तियों की आयु 1 अप्रेल, 2022 तक 60 वर्ष पूरी हो गई है या 1 अप्रेल 1962 से पहले जिनका जन्म हुआ है, वे व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर होंगे देश के मुख्यमंत्रियों से रूबरू

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सितम्बर-अक्टूबर माह से प्रारंभ होने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन यात्रा के दौरान अपने साथ एक सहायक साथ ले जा सकेंगे। देवस्थान मंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए 13 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 30 करोड़ किया, वहीं यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। यात्रा के लिए 2011 की जनसंख्या के आधार पर जिलों के लिए अनुपातिक कोटा निर्धारित किया गया है।

इस यात्रा में एक दर्जन से ज्यादा तीर्थस्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि समिति का सुझाव था कि प्रदेश के वृद्धाश्रमों से भी बुजुर्गों को यात्रा में शामिल किया जाए। पति और पत्नी में से किसी एक के आवेदन करने पर दोनों को पात्र माना जाए। साथ ही दिव्यांग बुजुर्गों को भी सहायक के साथ यात्रा को अनुमति मिले। मंत्री ने सभी सुझावों को मानते हुए अधिकारियों को इन्हें शामिल करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना पड़ेगा। इसके अलावा आवेदक का जनाधार कार्ड भी बनवाना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें :   Bamanwas : विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा एपीओ बामनवास

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना सलाहकार समिति की बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य रणधीर सिंह, वीरेन्द्र पूनिया उपस्थित रहे, जबकि इंद्रराज सिंह गुर्जर और रमेश पंड्या ने दूरभाष के जरिए सुझावों पर सहमति दी। बैठक में देवस्थान आयुक्त करण सिंह, संयुक्त शासन सचिव अजय सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।