Rajasthan : आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर एवं नर्स जूनियर ग्रेड के 536 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी।

Rajasthan : आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर एवं नर्स जूनियर ग्रेड के 536 पदों पर

चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी।

आयुर्वेद विभाग में कम्पाउण्डर एवं नर्स जूनियर ग्रेड के 536 पदों पर चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति प्रदान कर पदस्थापन आदेश जारी कर दिये गये हैं। इनमें 485 अभ्यर्थी नॉन टीएसपी संवर्ग के तथा 51 अभ्यर्थी टीएसपी वर्ग के हैं। आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि कम्पाउण्डर एवं नर्स जूनियर ग्रेड के 704 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इनमें से 536 अभ्यर्थियों को पदस्थापन दे दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को सम्बधित उपनिदेशक कार्यालय, आयुर्वेद विभाग में 15 दिवस में कार्य ग्रहण करना होगा। उन्होंने बताया कि 168 पदों पर भर्ती न्यायालय के निर्देश एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया के अधीन रोकी गई है। शासन सचिव ने बताया कि आयुष राज्य मंत्री सुभाष गर्ग की पहल पर विभाग में पहली बार चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन विकल्प मांग कर मेरिट कम च्वॉइस के आधार पर किया गया है। निशक्तजन, विधवा, परित्यक्ता, विभागीय कार्मिक एवं महिलाओं को पदस्थापन में प्राथमिकता दी गई है।