Rajasthan : रा.मा.शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम किया जारी, लडकियों ने मारी बाजी।

Rajasthan : रा.मा.शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम किया जारी, लडकियों ने मारी बाजी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कला वर्ग में 96.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.21 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग  प्रतिशत 95.44 है। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 96.59 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 40.59 प्रतिशत रहा। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। 12वीं कला वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 52 हजार 444 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 6 लाख 40 हजार 239 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 6 लाख 16 हजार 745 विद्यार्थी पास हुए। इनमें 3 लाख 39 हजार 474 ने प्रथम श्रेणी, 2 लाख 42 हजार 582 द्वितीय श्रेणी, 34 हजार 654 ने तृतीय श्रेणी हासिल की है। केवल पास होने वालों की संख्या 35 रही। पिछले साल से इस साल परीक्षा परिणाम करीब 3 प्रतिशत कम रहा। साल 2021 में 12वीं आर्टस का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा।
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का 94.99 प्रतिशत रहा रिजल्ट।
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4058 छात्रों ने आवेदन किया। इसमें से 3994 परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट 94.99 प्रतिशत रहा। 1996 ने प्रथम श्रेणी, 1487 द्वितीय श्रेणी, 300 ने तृतीय श्रेणी हासिल की। केवल पास होने वालों की संख्या केवल 11 है।