Ajmer : हैदराबाद से पकडा गया सैयद गौहर चिश्ती, पनाह देने के आरोप में दोस्त भी गिरफ्तार।

Ajmer : हैदराबाद से पकडा गया सैयद गौहर चिश्ती, पनाह देने के आरोप में दोस्त भी गिरफ्तार।

अजमेर : भाजपा से निलम्बित नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में पिछले दिनों शहर में निकाले गए समुदाय विशेष के मौन जुलूस में विवादित नारा लगाने वाले सैयद गौहर चिश्ती को जिला पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। दरगाह के निजामगेट पर विवादित नारा लगाने के मामले में पुलिस की ओर से दरगाह थाने में मामला दर्ज होने के बाद सैयद गौहर चिश्ती 19 दिन से फरार था। फरारी के दौरान वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। गुरुवार शाम पुलिस की साइबर सेल ने उसको हैदराबाद में दबोच लिया। खादिम मोहल्ला निवासी सैयद गौहर चिश्ती की तलाश में जिला पुलिस की सात टीमें देशभर में उसके पीछे निकली हुई थी। अलग-अलग दिशा में लोकेशन आने के बाद पुलिस की टीमें लगातार गौहर चिश्ती का पीछा कर रही थी। पुख्ता सूचना पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने हैदाराबाद में सांई नाथ एरिया में अपने दोस्त मुनव्वर के घर से दबोचा। पुलिस ने गौहर चिश्ती के साथ में मुन्नवर को भी पनाह देने के आरोप में हिरासत में लिया है। देर रात 2 बजे गौहर चिश्ती व मुनव्वर को जिला पुलिस स्पेशल टीम अजमेर लेकर पहुंची। उसे कड़े सुरक्षा घेरे में क्रिश्चियन गंज थाने में रखा गया है।