Bharatpur : विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पीहर पक्ष के लोगो पर ससुरालीजनों द्वारा हमला

Bharatpur : विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पीहर पक्ष के लोगो पर ससुरालीजनों द्वारा हमला

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र के कन्हौर गाव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत की खबर पर उसकी ससुराल पहुचे पीहर पक्ष के लोगो पर ससुरालीजनों द्वारा हमला कर उन्हें घायल कर देने का समाचार प्राप्त हुआ है।

Bharatpur : विवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, पीहर पक्ष के लोगो पर ससुरालीजनों द्वारा हमलाबताया गया है कि मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुची थानां पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका दो भाईयो को चोट आने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। बताया गया कि कामां थाना इलाके के बिलग गांव की रहने बाली 38 वर्षीया आरसीदा की शादी वर्ष 2001 में कन्हौर के जैकम के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे 2006 में ससुराल भेजा गया था तभी से जैकम दहेज़ के लिए उसे परेशान करने लगा। आरसीदा के पिता कई बार आरसीदा के पास गए और गांव में जाकर पंचायत में राजीनामा करवाया। पंचायत में राजीनामे के बाद भी ससुराल वाले आरसीदा को परेशान करते रहे। बताया गया कि कन्हौर में ही रहने बाली आरसीदा की बहन रुक्सीना ने फोन कर अपने पीहर में जानकारी दी कि आरसीदा की उसके ससुराल वालों ने गला घोंट कर हत्या कर दी है जिसके बाद आरसीदा के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे। वहां पहुंचने पर ससुराल वालों ने उसके पीहर पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमें आरसीदा के भाई शाहनवाज और इरशाद को चोट आई।