Bharatpur : कृषि वैज्ञानिक को ऑनलाइन सेक्स चेट के जरिये जाल में फंसाकर …..

Bharatpur : कृषि वैज्ञानिक को ऑनलाइन सेक्स चेट के जरिये जाल में फंसाकर …..

भरतपुर। मध्यप्रदेश के एक कृषि वैज्ञानिक को ऑनलाइन सेक्स चेट के जरिये जाल में फंसाकर 5 लाख रूपये ऐंठ लेने के बाद भी ब्लैकमेल करने के आरोप में भरतपुर के तीन थानों की पुलिस ने थाना गोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर ग्राम पथराली से चार बदमाशों व विधि से संघर्षरत एक बालक को पकड़कर थाना सिविल लाइन मुरैना पुलिस के हवाले किया है। मामले में बदमाशों के साथ उत्तरप्रदेश की एक महिला भी शामिल बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की बदमाशों की धमकियों से घबराकर कृषि वैज्ञानिक अपने घर से भी लापता है। इस सम्बंध में बताया गया है कि कृषि वैज्ञानिक संदीप सिंह तोमर की पत्नी आशा तोमर निवासी दिमनी मुरैना मध्यप्रदेश की तरफ से सिविल लाइन मुरैना पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर भरतपुर पुलिस ने यह कार्यवाही की। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि कृषि वैज्ञानिक के पास 6 जुलाई से ये धमकी भरे फोन आने के बाद उसने मोबाइल पेटीएम नम्बर पर पैसे भी भेज दिये फिर भी बदमाशों की ब्लैकमेलिंग जारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन मुरैना के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण गौड के मय जाप्ता आरोपियों की तलाश में थानां गोपालगढ पहुचने पर थानाधिकारी गोपालगढ राजवीर सिह के नेतृत्व में थाने के जाप्ते के साथ थाना सीकरी व नगर पुलिस ने ग्राम पथराली में दबिश देकर आरोपी 20 वर्षिय जमशेद खाँ पुत्र मुद्दुरखाँ मुस्लिम निवासी पथराली गोपालगढ़, 20 वर्षिय वसीम खाँ पुत्र निम्बल खाँ मुस्लिम निवासी मोडूका पहाड़ी, 21 वर्षिय इन्साफ खाँ पुत्र जमील खाँ मुस्लिम निवासी आरदूका गोपालगढ़ तथा 25 वर्षिय मुनफेद खाँ पुत्र सपातखाँ मुस्लिम नीमखेडा नगर को गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत एक बालक को अपने सरक्षण में लेकर सिविल लाइन थाना मुरैना को सुपुर्द कर दिया। मामले में एक महिला सुषमा देवी निवासी बीघापुर उनाव उत्तर प्रदेश भी शामिल बताई गई है जिसकी मुरैना को तलाश है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना नगर के सहायक उपनिरीक्षक कुंवरसिह, थाना सीकरी के हेडकांस्टेबल हाकिम सिह 582, थाना गोपालगढ के हेडकांस्टेबल बलजीत 1233, कांस्टेबल मुस्तकीम 2350, धीरज 2415, समय सिह 989, पूरन सिह 1447, पुनीत 2385, सुशीम 2301, सुरेश 1687, जवाहर सिह चालक 132 शामिल थे।