Bharatpur : आत्मदाह स्थगित : अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा हरिबोल दास ने 19 जुलाई

Bharatpur : आत्मदाह स्थगित : अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा हरिबोल दास ने 19 जुलाई

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के नगर और पहाड़ी इलाके में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए बाबा हरिबोल दास ने 19 जुलाई को सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह के अपने कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मामले के हल के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वार्ता के लिए भरतपुर भेजे गए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ साधु संतों से वार्ता के बाद बाबा हरिबोल ने आत्मदाह को स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि बाबा हरिबोल दास कई संतों के साथ डीग कस्बे के पैसोपा में धरना देकर बैठे हैं। अवैध खनन को रोकने के लिए यह धरना करीब डेढ़ साल से चल रहा है। संभागीय आयुक्त कार्यालय में साधु संतों और मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच हुई इस वार्ता में पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आज की वार्ता सकारात्मक रही। फिर से साधु संतों के साथ वार्ता की जाएगी। साधु संतों की डिमांड है खनन एरिया को फोरेस्ट एरिया घोषित किया जाए। उसकी प्रक्रिया बात करने के बाद आज रात तक बता दी जाएगी। सरकार खनन इलाके को पर्यटन स्थल बनाना चाहती है। खनन इलाके में पैसा लगाकर डेवलप किया जाएगा। दूसरी तरफ आत्मदाह करने से कोई हल नहीं निकलता। जिसको लेकर वार्ता की गई है। वार्ता में साधु संतों ने आश्वासन दिया है कि जब तक वार्ता सकारात्मक चल रही है तब तक कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जाएगा।