Bharatpur : अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के परीक्षार्थियों के आवागमन को सुव्यवस्थित

Bharatpur : अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के परीक्षार्थियों के आवागमन को सुव्यवस्थित

भरतपुर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के परीक्षार्थियों के आवागमन को सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु आरटीओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05644-299280 रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी प्रथम अभय मुदगल रहेंगे जिनका मोबाइल नम्बर 8920054037 है यह कंट्रोल रूम 22 जुलाई को प्रातः 6 बजे से 25 जुलाई देर रात्रि तक कार्यरत रहेगा। बताया गया है कि रीट परीक्षा 2022 में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय तक आने जाने एवं अन्तर जिला आवागमन हेतु जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल पर अस्थाई प्राईवेट बस स्टैण्ड स्थापित कर दिया गया है। यह अस्थाई बस स्टैण्ड 22 जुलाई प्रातः 9 बजे से 25 जुलाई की रात्रि तक संचालित रहेगा जहां से परिक्षार्थियों को भरतपुर जिले की समस्त तहसील मुख्यालयों हेतु बस सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा तहसील मुख्यालयों पर भी अस्थाई बस स्टैण्डों की व्यवस्था की गई है।