Bharatpur : संत विजय दास द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने का मामला : साधु एसएमएस रैफर

Bharatpur : संत विजय दास द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने का मामला : साधु एसएमएस रैफर

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में डीग के पसोपा गाव में कनकांचल और आदि पर्वत को वन क्षेत्र घोषित करवाने की मांग पर चल रहे साधुसंतों के धरने के बीच साधु विजयदास द्वारा आत्मदाह के लिए खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा लेने के मामले में

यह भी पढ़ें :   Rajasthan: राज्य में कौशल आधारित शिक्षा कार्यान्वयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग और क्रिस्प के बीच एमओयू — युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी ने जानकारी देते बताया है कि 65 वर्षीय बाबा विजयदास को सकुशल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉ. साहनी ने बताया कि 65 वर्षीय विजयदास को बुधवार दोपहर 12 बजे आरबीएम लाया गया, उन्हें 80 प्रतिशत सुपर फिशियल बर्न इन्जरी थी। यहॉं बर्न यूनिट में उन्हें तत्काल उपचार दिया गया। उनके मूत्र और रक्त जॉंच रिपोर्ट सामान्य मिली, लेकिन बर्न के ज्यादातार मामलों में इन्फेक्शन की आशंका होती है तथा आरबीएम में बर्न आईसीयू नहीं है, इसलिये सावधानी बररते हुये बेहतर उपचार के लिये उन्हें एसएमएस रैफर किया गया था।