Bharatpur : सांप के डसने से महिला हुई अचेत – बयाना

Bharatpur : सांप के डसने से महिला हुई अचेत – बयाना

राजस्थान के भरतपुर जिले में मानसून की वारिश शुरू होने के साथ ही अब सर्पदंश की खबरे भी आने लगी है। जिले में बयाना के गांव सामरी में शुक्रवार को घर में सफाई करते समय 35 वर्षीया रेशमबाई को सांप द्वारा डस लिए जाने की जानकारी मिली है। बताया गया कि सांप के काटने से महिला बेहोश हो गई नजिसके बाद परिजन पहले महिला को झाड़-फूंक कर देसी इलाज करने वाले के पास ले गए इस दौरान महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई।हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों के इलाज के एक घंटे बाद घायल महिला खतरे से बाहर आ आई जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली। डाक्टरों का कहना है कि सांप के काटने पर पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी देरी के तुरंत सरकारी अस्पताल लाना चाहिए। झाड़ फूंक से देसी इलाज कराने के चक्कर में समय खराब होता है और पीड़ित की स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है।