Bharatpur : खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही

Bharatpur : खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, प्रशासन लौटा खाली हाथ।

भरतपुर। कल तक जब राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना इलाके के नांगल क्रेशर जॉन में धडल्ले के साथ भारी तादाद में अवैध खनन होता था तब लोग यहां खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए चीख चीख कर पुलिस, प्रशासन व खान बिभाग के अधिकारियों को आबाज लगाते थे लेकिन किसी भी जुम्मेदार को कभी ये चीख सुनाई नही दी लेकिन शुक्रवार को क्षेत्र के लोगो की आंखे तब फ़टी की फटी रह गई जब नांगल क्रेशर जॉन से पलायन कर चुके खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए भारी भरकम पुलिस लवाजमे के साथ बड़े बड़े अफसर वहां पहुचे। खननकर्ता पहले ही खतरे को भांपते हुए नांगल इलाके से मशीन लेकर चले गए। आज जब पुलिस के अधिकारी नांगल क्रेशर जॉन पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। जिसके कारण पुलिस को वहां से लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें :   हत्या का प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्फ्तार

धौलपुर में भी वन विभाग और पुलिस ने अवैध खनन को लेकर रमधा वन क्षेत्र में शुक्रवार को कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक हाइड्रा, एक एलएनटी और एक ट्रक के साथ चार पत्थर काटने की मशीनों को जब्त कर लिया। बताया गया कि पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की दबिश की खबर खनन माफियाओं तक पहले ही पहुंच चुकी थी। जिसके चलते माफिया अपने वाहनों को मौके पर छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। धौलपुर के रमधा वन क्षेत्र, माता सीता और लव कुश के बाल काल में रहने की जगह थी। जहां पहाड़ियों पर आज भी धार्मिक निशान मौजूद हैं। क्षेत्र के ग्रामीण बताते हैं कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने कभी अवैध खनन को लेकर ध्यान ही नहीं दिया। ऐसे में खनन माफियाओं के साथ वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है। शुक्रवार को पुलिस की पहल पर रमधा क्षेत्र में बड़े अवैध खनन का पर्दाफाश हुआ है।