Bharatpur : वनपाल का पेपर देते हुए एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

Bharatpur : वनपाल का पेपर देते हुए एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के एक निजी कालेज में वनपाल का पेपर देते हुए एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। चेकिंग के दौरान पर्यवेक्षक को शक होने पर फ़्लाइंग टीम ने असली अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहे अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में बलुआपुरा निवासी फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ कर पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय में हुई इस घटना के सम्बंध में बताया गया कि अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में बलुआपुरा का रहने वाला भानुप्रताप भरतपुर के कस्बा डीग के रहने वाले हरिओम की जगह पेपर दे रहा था। पेपर के दौरान स्कूल में फ़्लाइंग पहुंची और सभी स्टूडेंट के आईडी कार्ड चेक किए गए। इस दौरान भानुप्रताप का आईडी कार्ड और सिग्नेचर हरिओम से नहीं मिले। जिस पर पर्यवेक्षक को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सेवर थाना पुलिस को स्कूल में बुला लिया। भानुप्रताप से गहनता से पूछताछ की गई। इस दौरान भानुप्रताप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे सेवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस हरिओम की तलाश कर रही है। साथ ही भानुप्रताप से भी पूछताछ जारी है जिसे साफ़ हो सके की दोनों में कितने पैसे को लेकर पेपर देने का सौदा तय हुआ था।