Bharatpur : थप्पड़ खाकर ट्रेक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर पलटाया

Bharatpur : थप्पड़ खाकर ट्रेक्टर ड्राइवर ने ट्रैक्टर पलटाया

भरतपुर। राजस्थान के बयाना थाना क्षेत्र में सड़क पर तेज गति से ट्रेक्टर दौड़ा रहे ड्राइवर को ट्रेक्टर को धीमी गति से चलाने के लिए थप्पड़ मारना ट्रेक्टर पर सवार तीन भाइयों की जान पर उस समय भारी पड़ गया जब थप्पड़ खाकर ट्रेक्टर ड्राइवर ने ट्रेक्टर को धीमा करने की जगह और ज्यादा गति से दौड़ा दिया नतीजा यह हुआ कि लोहे की गाडर व गेट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली फिल्मी अंदाज में सड़क पर पलट गई जिसके नीचे ड्राइवर सहित तीन भाईयो में से दो भाई दब गए जबकि तीसरे भाई ने समय रहते चलते ट्रेक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे के बाद घायल ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर सवार दोनो भाईयो को बयाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना थाना इलाके के ब्रह्मवाद गांव निवासी ठेकेदारी का काम करने बाले तीन भाई भूपेंद्र (25), विक्रम (23) और मोहन सिंह (20) हिंडौन से किराये पर लिए गए ट्रेक्टर ट्रोली में बयाना से लोहे के गेट व गाटर भरकर हिंडौन जा रहे थे लेकिन जब भूपेंद्र ने ड्राइवर से ट्रैक्टर को धीरे चलाने को कहा तो वह नही माना जिस पर उसने ड्राइवर में थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ पड़ते ही ड्राइवर ने गुस्से में ट्रैक्टर ट्रॉली को और तेज दौड़ाया जिसकी बजह से हिंडौन के छोकरा रोड पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलट गई। भूपेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली से कूद गया गया और उसके दोनों भाई विक्रम, मोहन और ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर उसके नीचे दब गए। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। सभी ने तीनों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से भाग गया। यह पूरी घटना पास ही के होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें :   काम में लापरवाही करने और अधिकारियों के निर्देश नहीं मानने पर किया गया है लाइन हाजिर