Bharatpur : बड़ी संख्या में फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल समेत 9 जाने गिरफ़्तार

Bharatpur : बड़ी संख्या में फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल समेत 9 जाने गिरफ़्तार

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में “डोर टू डोर” वाहन सत्यापन के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान कामा, सेवर व कैथवाडा थाना पुलिस को भी चोरी की मोटर साइकिलो सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामा थाना पुलिस ने तालिम पुत्र सफी मौहम्मद मेव निवासी टायरा, मुबारिक पुत्र खुर्शीद मेव निवासी कस्बा कामां, शहीद पुत्र जब्बार मेव निवासी नन्देरा, जुनैद पुत्र नूरमौहम्मद मेव निवासी भण्डारा थाना जुरहरा, गिरधारी पुत्र पूरन माली निवासी कस्बा कामां, अजय सिंह पुत्र रामजीत गुर्जर निवासी बिरार व लेखराज पुत्र रामहेतु गुर्जर निवासी बोलखेडा थाना को चोरी की 7 मोटरसाईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट आरजे 05-2927, आरजे 05 एसडी 7375, आरजे 05 बीई 8568, आरजे 02 बीपी 9066, आरजे 05 एसजी 7059, यू0पी0 16 बीबी 5438 व आरजे 05 बीपी 5557 लगाकर चलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सेवर अरूण कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाव श्यौराना से सेवर वाले रास्ते पर युवराज पुत्र भेपून्द्र जाट निबासी सोगर थाना कुम्हेर को एक बाइक पर आरजे 05 एलएस 9457 की नम्बर प्लेट के साथ पकड़ा लेकिन यह स्प्लेंडर बाइक RJ 05 KS 1026 निकली जिसे फर्जी नम्बर प्लेट से चलाया जा रहा था।पूछताछ में पता चला कि यह बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की गई।
मामले के खुलासे में कांस्टेबल लेखराज 2377 व नरेन्द्र 442 की भूमिका सराहनीय रही। थाना कैथवाडा पुलिस की टीम ने भी अभियान में थानाधिकारी रामनरेश के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल हरेन्द्रसिंह ने 22 वर्षीय जाहुल पुत्र मोरू मेव निवासी कुतकपुर पटटी टैगोर स्कूल के पास थाना सीकरी को चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाईकिल यू0पी0 85बी जेड 8286 के साथ गिरफ्तार किया।