Bharatpur : दो दिवसीय 41वां लोहागढ केसरी कुश्ती दंगल हुआ प्रारम्भ

Bharatpur : दो दिवसीय 41वां लोहागढ केसरी कुश्ती दंगल हुआ प्रारम्भ

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के लोहागढ स्टेडियम में नगर विकास न्यास द्वारा बनाये गये अखाडे पर शनिवार को दो दिवसीय 41वां लोहागढ केसरी कुश्ती दंगल हुआ प्रारम्भ। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का किया शुभारम्भ। जिला कुश्ती संघ एवं भूरी सिंह व्यायामशाला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय लोहागढ केसरी कुश्ती दंगल में लोहागढ कुमार, किशोर एवं बसंत खिताब की कुश्तियों के होंगे मुकाबले। इस अवसर पर डॉ. सुभाष गर्ग ने दिया आश्वासन कि बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग सैंत में बनाये गये प्रवेश द्वार का नाम होगा कौंरेर गॉव के प्रख्यात कारे पहलवान के नाम पर। कुश्ती दंगल के उद्वघाटन के अवसर पर लोहागढ केसरी खिताब की भूपेन्द्र पहाडी एवं कुशलपाल स्टेडियम के बीच और कुमार खिताब की कुश्ती अमित छत्रसाल एवं संदीप गुरू हनुमान अखाडा के बीच हुई जिसमें कुशलपाल एवं संदीप विजयी रहे। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव केके गोयल, पार्षद समुन्दर सिंह, लाला पहलवान, हाथी पहलवान, चन्द्रवीर पहलवान सहित जिले के प्रमुख पहलवानों के अलावा गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।