Bharatpur : चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे बदमाश पुलिस गिरफ़्त में।

Bharatpur : चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे बदमाश पुलिस

गिरफ़्त में।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे बदमाशों के खिलाफ पुलिस को मिल रही जोरदार सफलता के बीच जुरहरा थाना पुलिस ने चोरी के ऐसे ही वाहनों पर सबार होकर हरियाणा से कच्चे रास्ते से होकर जुआ खेलने के लिए जुरहरा आ रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 11 बाइको को जब्त किया है।

Bharatpur : चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे बदमाशों पुलिस गिरफ़्त में।

सभी आरोपी इन बाइको की नंबर प्लेट बदलकर उनका उपयोग कर रहे थे। इसी क्रम में चोरी की बाइको को सरसों के खेतों में छुपा कर रफूचक्कर हुए बदमाशों की 5 मोटरसाइकिलें सरसों के खेतों से भी जप्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी संतोष कुमार व साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर के सहायक उपनिरीक्षक बल्देवसिंह द्वारा चौमोरा पुलिया पर नाकाबन्दी के दौरान

यह भी पढ़ें :   किये गिरफ़्तार - भरतपुर

जमशेद पुत्र इलाही मेव निवासी बुरानी थाना पहाडी से फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक एचआर 27 ए 2840, वाजिद पुत्र नसरू मेव निवासी नंगला डूबोकर थाना जुरहरा से आरजे 05-एसजे 1252, जाकर पुत्र अल्ली मेव निवासी खेडली गुमानी थाना जुरहरा से आरजे 05 एसएल 5333, अजरूद्वीन पुत्र फिरोजखान मेव निवासी नौगांवा थाना जुरहरा से आरजे 05 एसवाई 9248, तैयब पुत्र आमीन मेव निवासी गुण्डगांव थाना कामां से एचआर 28 सी 1674, आकिब पुत्र नसरू मेव निवासी लहकाकला थाना पुन्हाना हरियाणा से आरजे 05 एफएस 5306, खूबी पुत्र सिराजुद्वीन मेव निवासी निवासी बदरपुर थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा से एचआर 27 सी 8947, इसराईल पुत्र रूस्तम मेव निवासी बमनवाडी थाना जुरहरा से आरजे 05 एसटी 5043, सरफराज पुत्र हसन मौहम्मद मेव निवासी जाडोली थाना पुन्हाना हरियाणा से आरजे 05 एसटी 3509, इरसाद पुत्र आमीन मेव निवासी खेडला थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा से आरजे 05 एसटी 3509 तथा जिलसाद पुत्र खुर्शीद मेव निवासी नई थाना बिछौर जिला नूंह मेवात हरियाणा से एचआर 28 ई 1207 को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। पुलिस ने चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक आरजे 05 बीडी 8732 भी जप्त की है।