Dausa : 12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज की महापंचायत का हुआ आयोजन, 11 सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम सौपा ज्ञापन।

Dausa : 12% आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज की

महापंचायत का हुआ आयोजन, 11 सूत्री मांगों को लेकर सीएम

के नाम सौपा ज्ञापन।

दौसा जिले के बांदीकुई में 12% आरक्षण से 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सैनी समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सैनी समाज की ओर से सैनी समाज को 12% आरक्षण देने, महात्मा ज्योति राव फूले बोर्ड का गठन करवाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक भागचंद सैनी ने कहा कि सैनी समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। सरकारी नौकरियों में भी सैनी समाज की भागीदारी बहुत कम है। ऐसे में समाज के उत्थान के लिए सरकार को सैनी समाज को 12% आरक्षण प्रदान करना चाहिए, जिससे कि उनका उत्थान हो सके। महापंचायत के बाद समाज पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैनी समाज के लोगों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सैनी समाज की आरक्षण महापंचायत को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। बांदीकुई में आगरा रेल लाइन और दिल्ली रेल लाइन पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है। साथ ही महापंचायत स्थल के आसपास के क्षेत्र में भी चार आरपीएस सहित करीब 275 पुलिस के जवान तैनात किए गए। वहीं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बांदीकुई में तैनात किया और खुद भी पूरे मामले पर नजर बनाए रहे। सैनी समाज की महापंचायत को देखते हुए समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बांदीकुई और आसपास के क्षेत्र की फल और सब्जी मंडियां भी बंद कर महापंचायत का समर्थन किया गया।