Dausa: लालसोट. धरने पर बैठे धर्नार्थियों का फूटा गुस्सा जमकर की पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी।

Dausa: लालसोट. धरने पर बैठे धर्नार्थियों का फूटा गुस्सा जमकर की पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी।

नगरपालिका लालसोट गेट पर बैठे पार्षदों व आमजनों सहित अन्य जनों का डीएलबी द्वारा दी गई सुनवाई की आगामी 22 जुलाई की तारीख पर आज दोपहर बाद कार्यालय आई अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी को देखकर जोरदार गुस्सा फूट पड़ा और धरने पर उपस्थित बड़ी तादाद में लोगों ने जमकर की पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी। वहीं बड़ी संख्या में दिनभर लोगों का धरने स्थल पर रहा जमावड़ा। वही नगरपालिका गेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज 58 वां दिन है व क्रमिक अनशन का 35 वां दिन रहा। आज क्रमिक अनशन पर वार्ड नं 23 के पार्षद संजय कोराका रहें। एवं पूर्व उप चेयरमैन पुरषोत्तम जोशी, अनिल बेनाड़ा, एडवोकेट प्रेमस्वरूप लांबड़ा, चिराग जोशी, समाजसेवी रामावतार जोरवाल, राकेश जोशी, डॉ जयसिंह मीणा, कन्हैयालाल सैनी, छोटे लाल सैनी, संजय कोराका, सुरेश सैनी, प्रकाश मीणा, ब्रज मोहन सैनी, राकेश चंडालिया, प्रहलाद लाठी वाला, विष्णु जोशी, जगदंबिका प्रसाद बोहरा अखंड, रामचरण बौहरा, मनोज पिनारा,घनश्याम शर्मा, मुकेश रामगढ़, मुकेश सैनी, बबलू फड़कल्यां, विशाल गौतम, खल्ली सैनी, गौरव शर्मा सहित सैकड़ों लोगों हूजूम जमा रहा।