Dausa : परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान-लोग पीछे पड़े हुए हैं, वे जिंदा रहने देंगे या नहीं पता नहीं।

Dausa : परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान-लोग पीछे पड़े हुए हैं, वे जिंदा रहने देंगे या नहीं पता नहीं।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने लालसोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं और वे उन्हें जिंदा रहने देंगे या नहीं, पता नहीं। ऐसे में जो विकास का काम करवाना है वह करवा लो। परसादी लाल ने आगे कहा कि ज्यादा विकास का काम करवाना भी घातक है। दरअसल लालसोट में एक उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कुछ कस्टम वाले व कुछ पैसे वाले लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। ऐसे में वे उन्हें जिंदा रहने देंगे या नहीं पता नहीं। ऐसे में जिंदा रहेंगे तो विकास के काम करते रहेंगे। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वे तबादलों के पैसे नहीं लेते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पैसे लेकर होते थे। यहां तक कि डॉक्टर्स को भी पैसे लेने के बाद ही लालसोट में पोस्टिंग मिलती थी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि यदि कोई भी शिक्षक, डॉक्टर या फिर अन्य कोई सरकारी कर्मचारी यह कह दे कि मंत्री या उनके कार्यकर्ताओं ने तबादले के नाम पर पैसे लिए हैं तो वह उसी समय राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वह सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं। पैसे लेकर तबादले करवाने वाली राजनीति की जरूरत नहीं है।