Dholpur : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजौराखुर्द में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजौराखुर्द में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

धौलपुर जिले के सैंपऊ अंतर्गत बने ठाकुर शिव नारायण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजौराखुर्द में सोमवार दोपहर एक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्याम परमार और एसीबीईओ महेश शर्मा रहे।
विद्यालय में हुए कार्यक्रम में भामाशाह अतिथि के रूप में पहुंचे भगवान सिंह शर्मा, ठाकुर रनवीर सिंह परमार, महावीर सिंह परमार, इंद्र सिंह परमार, निरोतीलाल रेवाड़ी, मुकेश शर्मा, गंभीर गौड, उप सरपंच सुनील शर्मा, पूर्व सरपंच कोकिला देवी पति गोपीचंद जाटव, रिटायर्ड अध्यापक नेत्रपाल सिंह जाटव, केहरी सिंह परमार, जयपाल सिंह परमार आदि का विद्यालय परिवार की ओर से माला साफा पहनांकर स्वागत अभिनंदन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
गांव के युवा समाज सेवी अमित कुमार उन्देरिया से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय के विकास के लिए भामाशाह रनवीर सिंह परमार द्वारा 5100 रुपए की नगद राशि भेंट की गई।
तो वहीं बताया जाता है कि विद्यालय अध्यापक ओमप्रकाश कुशवाह द्वारा सेवानिवृत्त पर विद्यालय विकास के लिए ₹11000 देने की घोषणा की गई।
इतना ही नहीं विद्यालय के विकास के लिये सहयोग राशि के रूप में इंद्र सिंह परमार ने ₹2000, महावीर सिंह परमार ने 1100 रुपए, भीकमसिंह ने 1100 रुपए, अध्यापक प्रदीप परमार ने 1100रुपए, मुनेंद्र परमार ने 1100 रुपए के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पूठपुरा 10 कुर्सी ₹4500 दिए गए।
खबर के चलते बता दें कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय परिसर में पानी की टंकी गेट और बाउंड्री वॉल बनाए जाने की घोषणा की गई।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल विशम्भर दयाल, अध्यापक रामभरोसी सिकरवार, योगिता शर्मा, रामदास जाटव, मलखान सिंह आदि के साथ शमशेर खां, अध्यापक दिलीप प्रजापति, अध्यापक धीरेंद्र सिंह परमार, ब्रजराज सिंह परमार, प्रदीप परमार भीकम सिंह सिंह अध्यापक, दामोदर कुशवाह, मानसिंह जाटव, संजय गौड़, नीरज गोस्वामी, अरुण कुमार उन्देरिया आदि ग्रामीणजनों के साथ विद्यालय के छात्र छात्रा मौंजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक अभिषेक तिवारी द्वारा किया गया।