Gangapur City: दस वर्ष से फरार आतंकवादी गतिविधि में लिप्त गिरफ्तार।

एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 10 वर्ष से फरार चल रहे 25000 रूपये के ईनामी आतंकी मेराजुद्दीन निवासी गंगापुर सिटी को किया गिरफ्तार ।

श्री दिनेश एम.एन. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान,

जयपुर की टीम ने गैंग व गैंगस्टरों के विरूद्ध लगातार धरपकड के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.02.2024 को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 10 वर्ष से फरार 25000 रूपये के ईनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन पुत्र मोहम्मद नियाजुद्दीन जाति बागवान (मुसलमान) निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया ।

श्री प्रफुल्ल कुमार महानिरिक्षक पुलिस अपराध शाखा के सुपरविजन व श्री विद्या प्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. आई.डी. (सी.बी.) राज. जयपुर के समन्वय में श्री नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में, श्री शैलेन्द्र शर्मा सउनि श्री शाहिद अली हैड कानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री बृजेश कुमार कानि. 881 को ईनामी गैंगस्टरों की तलाश एवं कार्यवाही हेतु भरतपुर रेंज में रवाना किया गया था । दिनांक 22.02.2024 को उक्त टीम को सूचना मिली कि एटीएस / एसओजी राजस्थान जयपुर के प्रकरण संख्या 03 / 2014 धारा 4, 5, 6, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 16, 17, 18, 18ए, 18बी, 19, 20, 23 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967, 121, 121ए, 122, 465, 468, 471 एवं सहपठित धारा 120बी भा.द.सं. पुलिस थाना एसओजी, राजस्थान जयपुर में 10 वर्ष से फरार चल रहा आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन पुत्र श्री मोहम्मद नियाजुद्दीन जाति बागवान (मुसलमान) उम्र 31 साल निवासी मकान नं. 35, वार्ड नं. 18, बजरिया रेल्वे स्टेशन, पुलिस थाना गंगापुर सिटी, जिला गंगापुर सिटी में आया हुआ है। जिस पर उक्त टीम द्वारा आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन की उसके निवास स्थान व आस पास के क्षेत्रों में सघन निगरानी की गई। सूचना पुख्ता होने के पर एजीटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी श्री बाबूलाल विश्नोई मय जाप्ता की मदद से बमुश्किल दस्तयाब किया गया ।

उक्त अभियुक्त के विरूद्व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी,राजस्थान, जयपुर के आदेश क्रमांक 404 दिनांक 24.01.2018 द्वारा 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित था। आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था । आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि स्वयं व उसके साथी इण्डियन मुजाहिद्दीन एवं अन्य इस्लामिक संगठनों से सम्पर्क थे एवं बताया कि वर्ष 2014 में स्लीपर सैलों द्वारा भारत में विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी । उक्त प्रकरण में पूर्व राजस्थान के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 12 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान,

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : सुपरवाइजरों ने ट्रैकमैन के आरोप को बताया गलत

जयपुर की टीम श्री नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, श्री शैलेन्द्र शर्मा सउनि श्री शाहिद अली हैड

कानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री बृजेश कुमार कानि.

881 की विशेष भूमिका रही तथा श्री दुष्यन्त सिंह सउनि एवं श्री संजय कानि. 44 का

तकनीकी सहयोग रहा।

सहयोगी टीमः– श्री बाबुलाल विश्नोई वृताधिकारी गंगापुरसीटी मय जाप्ता एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 10 वर्ष से फरार चल रहे 25000 रूपये के ईनामी आतंकी मेराजुद्दीन निवासी गंगापुर सिटी को किया गिरफ्तार ।

दिनेश एम.एन. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में एन्टी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान,जयपुर की टीम ने गैंग व गैंगस्टरों के विरूद्ध लगातार धरपकड के लिए अभियान चला रखा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.02.2024 को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त 10 वर्ष से फरार 25000 रूपये के ईनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन पुत्र श्री मोहम्मद नियाजुद्दीन जाति बागवान (मुसलमान) निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया ।

प्रफुल्ल कुमार महानिरिक्षक पुलिस अपराध शाखा के सुपरविजन व श्री विद्या प्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. आई.डी. (सी.बी.) राज. जयपुर के समन्वय में श्री नरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में, श्री शैलेन्द्र शर्मा सउनि श्री शाहिद अली हैड कानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री बृजेश कुमार कानि. 881 को ईनामी गैंगस्टरों की तलाश एवं कार्यवाही हेतु भरतपुर रेंज में रवाना किया गया था । दिनांक 22.02.2024 को उक्त टीम को सूचना मिली कि एटीएस / एसओजी राजस्थान जयपुर के प्रकरण संख्या 03 / 2014 धारा 4, 5, 6, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 16, 17, 18, 18ए, 18बी, 19, 20, 23 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967, 121, 121ए, 122, 465, 468, 471 एवं सहपठित धारा 120बी भा.द.सं. पुलिस थाना एसओजी, राजस्थान जयपुर में 10 वर्ष से फरार चल रहा आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन पुत्र श्री मोहम्मद नियाजुद्दीन जाति बागवान (मुसलमान) उम्र 31 साल निवासी मकान नं. 35, वार्ड नं. 18, बजरिया रेल्वे स्टेशन, पुलिस थाना गंगापुर सिटी, जिला गंगापुर सिटी में आया हुआ है। जिस पर उक्त टीम द्वारा आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन की उसके निवास स्थान व आस पास के क्षेत्रों में सघन निगरानी की गई। सूचना पुख्ता होने के पर एजीटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी श्री बाबूलाल विश्नोई मय जाप्ता की मदद से बमुश्किल दस्तयाब किया गया ।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : प्रेम मंदिर सिनेमा हॉल में देखी गांधी फिल्म

उक्त अभियुक्त के विरूद्व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी, राजस्थान, जयपुर के आदेश क्रमांक 404 दिनांक 24.01.2018 द्वारा 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित था। आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था । आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि स्वयं व उसके साथी इण्डियन मुजाहिद्दीन एवं अन्य इस्लामिक संगठनों से सम्पर्क थे एवं बताया कि वर्ष 2014 में स्लीपर सैलों द्वारा भारत में विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी । उक्त प्रकरण में पूर्व राजस्थान के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 12 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में (AGTF) सीआईडी (सीबी) पुलिस मुख्यालय, राजस्थान,जयपुर की टीम श्री नरेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, श्री शैलेन्द्र शर्मा सउनि श्री शाहिद अली हैडकानि. 38, श्री रविन्द्र सिंह कानि. 526, श्री महेन्द्र सिंह कानि. 925, श्री बृजेश कुमार कानि.881 की विशेष भूमिका रही तथा श्री दुष्यन्त सिंह सउनि एवं श्री संजय कानि. 44 का तकनीकी सहयोग रहा।

सहयोगी टीमः– श्री बाबुलाल विश्नोई वृताधिकारी गंगापुरसीटी मय जाप्ता