Gangapur City: राशन डीलर आज से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर

राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजन संघ जिला -शाखा — गंगापुरसिटी
राशन डीलरो का 5 माह का बकाया कमीशन व मानदेय 30000/रूपये मासिक देने के

गंगापुरसिटी द्वारा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियो द्वारा एक मार्च 2024 से राशन अधिकृत `विक्रेता संघ हडताल पर जा रहे है । हडताल पर जाने का मुख्य
कारण/बिन्दु निम्न है :
1. राशन डीलरो को 30,000/रूपये मासिक मानदेय दिया जावे
2.रसद सामग्री को डीलरो के गोदाम/दुकानो पर पहुँचाने की व्यवस्था तोल कर करने की जावे ।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : बाल बाल बचे हैं राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया। आखिर पुलिस ने सुरक्षा क्यों नहीं दी।

3.राशन डीलरो का 5 माह का बकाया कमीशन

4. राशन डीलरो की 2 प्रतिशत छीजत दिलाने की मांग गत वर्षो से चली आ रही है |किन्तु अभी तक नहीं दी गई है । जंब कि अन्य राज्यो में छीजत दी जा रही है तथा गुजरात एवं हरियाणा में राशन डीलरो को 20,000/रूपये मासिक मिनिमन गांरटी के तहत लागू कर दिया है । इसी तर्ज पर राजस्थान में भी भाजपा सरकार है तथा दोनो राज्यो में भाजपा सरकार ने मिनिमम गांरटी योजना के तहत लागू कर दिया

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कॉलेज शिक्षा में भी शुरू हो शाला दर्पण जैसा पोर्टल -मुख्य सचिव।

अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि हम प्रदेश स्तर पर उक्त बिन्दो पर सहानुभूति पूर्वक मांगो को पूर्ण करने की मांग करते हैं । मांगो को पूर्ण नहीं होने की स्थिति में 15 मार्च 2024 को प्रदेश स्तर पर सामूहिक स्तीफा दिया जावेगा ।