Jaipur : राजधानी जयपुर में पढाई करने वाले दो युवक एमडी ड्रग बेचते हुए गिरफ्तार।

Jaipur : राजधानी जयपुर में पढाई करने वाले दो युवक एमडी ड्रग बेचते हुए

गिरफ्तार।

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो विद्यार्थी को एमडी ड्रग बेचते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन के पास से 3.75 ग्राम एमडी बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह दिल्ली से 3500 रूपये ग्राम में एमडी खरीद कर जयपुर के हाई प्रोफाइल लड़कों को 7 हजार रूपये ग्राम में एमडी बेचा करते थे। दोनों युवकों के सम्पर्क में जयपुर के हाईप्रोफाइल फैमली के लड़के थे। एडिशनल डीसीपी क्राईम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर में नशे का बड़ा कारोबार चल रहा है। हर कोई नशे को पाने के लिए हर कीमत अदा करने को तैयार हैं। जयपुर में पढाई करने के लिए आने वाले युवा इस नशे के कारोबार में घुस चुके हैं।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan: सहकारी बैंक में वित्तीय अनियमितता को नही किया जाएगा बर्दाश्त - सहकारिता मंत्री

पुलिस ने देर रात नशा बेचने के मामले में कार्तिक राठौड़ और युधिष्ठिर सिंह को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपित कार्तिक राठौड़ स्वयं भी मादक पदार्थ एम.डी का नशा करने का आदी है। कार्तिक राठौड हरियाणा और दिल्ली में सस्ती दरों पर अवैध शराब लाकर जयपुर में सप्लाई करने का भी काम किया था। गिरफ्तार आरोपित युधिष्ठिर सिंह भी कार्तिक के साथ काम करता है। आरोपियों ने जब्त एमडी दिल्ली से 3500 रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से मंगवाकर जयपुर में 6000 से 7000 हजार रूपये प्रति ग्राम हाई प्रोफाइल युवा वर्ग को सप्लाई करना बताया है। गिरफ्तार आरोपित से अवैध मादक पदार्थ एमडी के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पुलिस थाना करणी विहार पूछताछ कर रही है।