Karauli : दिन दहाड़े बैंक डकैती – कैमला

Karauli : दिन दहाड़े 9 लाख 65000 हज़ार की बैंक डकैती – कैमला

कैमला , नादोती जिला करोली
बैंक लूट दिन दहाड़े 9 लाख 65000 हज़ार की बैंक डकैती करौली जिले में कैमला गांव समीप श्रीमहावीरजी
मंगलवार को करीब 2:55pm पर तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया बैंक लंच के बाद तीन बदमाश पहुंचे हथियार के बल पर दो बदमाशों बैंक में घुसे और बैंक प्रबंधक को ऊपर गोली चला दी सभी को बैंक में बंधक बनाकर 2:55pm पर ₹965000 की लूट कर चलते बने घटना में बैंक प्रबंधक को मारने का प्रयास किया गया गनीमत रही कि गोली मैनेजर को नहीं लगी इस

Karauli : दिन दहाड़े 9 लाख 65000 हज़ार की बैंक डकैती - कैमला घटना में कैमला गांव के मुख्य बीचो-बीच की घटना है बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा श्री महावीरजी नादौती रोड पर स्थित है राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास जिले में बैंक लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नादौती बालघाट श्री महावीर जी सहित तीनों थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है मंगलवार की दोपहर करीब 2:55pm पर लंच का टाइम हुआ के बाद एक बाइक सवार पर तीन बदमाश बैंक पहुंचे दो हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे हथियार के बल पर बैंक के मैनेजर दयाराम मीणा सहित अन्य कार्मिकों को बंधक बना लिया उसके बाद इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए बैंक के अनुसार अपराधियों ने करीब ₹965000 से ज्यादा की लूट की है लुटेरों ने बैंक से निकलते ही ग्रामीणों के ऊपर बाहर फायरिंग भी की बैंक कर्मियों द्वारा घंटी बजाई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती लुटेरे फरार हो चुके थे जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस भी कैमला गांव पहुंचे आसपास के तीनों थानों की पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के सक्रिय हो गई वहीं एसपी नारायण टोकस टोडाभीम सीओ फूलचंद भी मौके पर पहुंचे घटना के बारे में जानकारी ली घटना के संबंध में टोडाभीम सीओ फूलचंद ने कहा कि तीन की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधियों ने करीब ₹965000 की राशि की लूट कर ली है फिलहाल जांच की जा रही है बैंक लूट की घटना के दौरान कई ग्रामीण मौजूद थे पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खगाले जा रहे है गांव कैमला में बैंक ऑफ बड़ौदा में फरवरी 2018 में भी नादौती से कैश लेकर शाखा प्रबंधक आ रहे थे बैंक कर्मियों से 2000000 रुपए की लूट को अंजाम दिया था उसके बाद भी बैंक प्रबंधन ने सुरक्षा के इंतजाम बातों पर गौर नहीं किया जिसके चलते दूसरी बार बैंक लूट की घटना सामने आई है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला है पुलिस द्वारा रोसी चौकी पर भी नाकाबंदी की गई थी लेकिन दूर से गोली चलाते हुए लुटेरे मोहनपुरा बान्ध की ओर भाग निकले

यह भी पढ़ें :   Karauli : भाजपा की न्याय यात्रा रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिला बार्डर किया सील,

खबर लिखने तक बताया गया है कि पुलिस लुटेरों के पीछे है आखरी तक पुलिस पीछे है , लूटेरे पकड़ से बाहर .