Karauli : ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खेल मैदान में दिया धरना

Karauli : ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खेल मैदान में दिया धरना

राजस्थान में करौली के कोटा मामचारी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदले जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खेल मैदान में धरना दिया। ग्रामीणों ने इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ ही हिंदी मीडियम की क्लास भी लगाने की मांग को लेकर गांव की दुकानें भी बंद रखी। इस बीच ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर सीबीओ रामखिलाड़ी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों का मांग पत्र शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेजा है वहां से दिशा-निर्देश मिलने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी लेकिन ग्रामीण हिंदी मीडियम कक्षाएं संचालित नहीं होने तक स्कूल का गेट बंद रखने पर अड़ गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल को इंग्लिश मीडियम में बदलने के कारण हिंदी मीडियम के छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया। नजदीकी ढाणियों में प्राथमिक स्कूल होने के कारण कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को कुछ राहत मिल जाएगी लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ने के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को भी पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।