Karauli : कलेक्टर ने किया अनीमिया स्क्रीनिंग और हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम का निरीक्षण

Karauli : कलेक्टर ने किया अनीमिया स्क्रीनिंग और हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम का निरीक्षण,विद्यालय में नियुक्त नोडल से ली फॉलोअप की जानकारी।

करौली : आँचल अभियान के अंतर्गत अध्ययनरत् विद्यार्थियों की अनीमिया स्क्रीनिंग और हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम का जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने राजकीय उच्च मा. विद्यालय अस्थल पर निरीक्षण कर कार्यक्रम की गतिविधियों से रूबरू हुऐ। उन्होंने मेडीकल टीम से अनीमिया स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन जांच और आयरन  फॉलिक एसिड की गोलियों की प्रदानता के संबंधित जानकारी ली और विद्यालय के प्रभारी से नामांकन, उपस्थिति सहित अनीमिक बच्चों के फॉलोअप के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया से अवगत हुये। उन्होंने कहा कि अनीमिया स्क्रीनिंग और हिमोग्लोबिन जांच कार्यक्रम करौली को अनीमिया मुक्त बनाने की एक पहल है जिसमें स्क्रीनिंग और जांच गुणत्तापूर्ण हो, निरन्तर फॉलोअप किया जाये और विद्यालयों में बच्चों को आईएफए की गुलाबी-नीली गोलियां समयानुसार दी जाये। उन्होंने कहा कि अनीमिया मुक्त करौली बनाने के लिए आंचल अभियान के तहत जिले की गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग और जांच कराई जा चुकी है एवं इस अभियन के तहत आगामी फेज में आंगनबाडी केन्द्रों तक एनीमिक बच्चों और महिलाओं की खोज की जायेगी।निरीक्षण दौरान सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका से अवगत कराते हुए अभी तक मंगलवार तक 211124 बच्चों की स्क्रीनिंग  और 61298 बच्चो की हिमोग्लोबिन जांच स्थिति से अवगत कराया।सीडीईओ भरतलाल मीना ने कार्यक्रम विभाग की भूमिका से अवगत कराकर कार्यक्रम की सफलता और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये विद्यालयों में नामांकन अनुरूप उपस्थिति सुनिश्चितता के लिए आश्वस्त किया । इस दौरान सहायक जिला कलेक्टर यशवंत डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना,बीसीएमओ डॉ.जयंतीलाल मीना, सीबीईओ रामखिलाडी मीना, प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा सहित आईईसी समन्वयक लखनसिंह, बीपीएम मुकेश चतुर्वेदी एव  विद्यालय स्टाफ-मेडिकल टीम मौजूद रही।