Todabhim : करीरी गांव के समाजसेवी फतेह सिंह, शिक्षा भूषण से सम्मानित

राज सरकार ने एक निजी स्कूल मानसरोवर जयपुर में प्रदेश स्तरीय 26 वें भामाशाह सम्मान समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 300 भामाशाहओं को बी डी कल्ला कैबिनेट मंत्री प्राइमरी एवं सेकेंडरी , राजेंद्र सिंह यादव उच्च शिक्षा मंत्री एवं सुभाष गर्ग तकनीकी शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभूषण एवं शिक्षा भूषण से सम्मानित किया, इस समारोह में 15 लाख से एक करोड़ रुपए तक की सहायता देने पर शिक्षा भूषण से सम्मानित किया जाता है और एक करोड़ से ऊपर दान देने पर शिक्षा विभूषण से सम्मानित किया जाता है

यह भी पढ़ें :   Karauli : अपहरण व लूट मामले में वांछित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में - बालघाट 

करीरी, टोडाभीम के फतेह सिंह मीणा को शिक्षा भूषण से सम्मानित किया गया, जैसा कि फतेह सिंह आए दिन शिक्षा मेडिकल व अन्य सामाजिक सेवा में समर्पित रहते हैं इसी के परिणाम स्वरूप यह राज्य स्तरीय सम्मान उनको दिया गया है,

फतेह सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है , जिले में ऐसा सम्मान केवल दो ही व्यक्तियों को मिला है,

राज्य सरकार की यह अनूठी पहल है और मुझे विश्वास है की आने वाले समय में बहुत सारे समाजसेवी भामाशाह ऐसी सामाजिक सेवा में आगे आएंगे , जिस स्कूल में सेकेंडरी शिक्षा प्राप्त की और उसी स्कूल में एलुमनाई की हैसियत से सेवा करने में बहुत सुकून मिलता है, शिक्षा विभाग के गुरु जन समाज के भामाशाह एवं उनके स्कूलों के एलुमनाई को अधिक से अधिक योगदान देने हेतु प्रेरित करें जिससे समाज में शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता में सुधार आएगा जिसके फल स्वरूप समाज की युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी