Hindaun : अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही
Hindaun : अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही

Hindaun : अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही

Hindaun : अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही

थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही में एक व्यक्ति व एक मध्यप्रदेश की महिला को किया गया गिरफतार:-

1. कार्यवाही विवरण-
गौरतलब रहे कि रहे कि दिनांक 14.03.24 को थाना हाजा से श्रीमान पुलिस  अधीक्षक महोदय जिला करौली के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान विशेष टीम का गठन किया गया । मन थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता मय सरकारी बोलेरो के जॉच क्रिटीकल बूथों, मोहन नगर, अग्रसेन कॉले एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना से रवाना हुआ था तत्पश्चात 220 केवी जीएसएस के पास बाईपास हिण्डौन सिटी पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई दौराने नाकाबंदी एक व्यक्त व एक और साथ साथ आते हुए दिखाई दिए जो दोनो पुलिस जाप्ता को देखकर एकदम तेजी से वापस मुडकर भागने लगे। जिनकी संधिग्ध गतिविधियों को देखते हुये मन थानाधिकारी मय हमराही जाप्ता द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त व्यक्त व महिला को घेरा देकर रोका तथा तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो उक्त व्यवति ने अपना नाम हरिओम पुत्र रामनिवास जाति मीना उम्र 32 साल निवासी कोटरा ढहर थाना सदर हिण्डौन जिला करौली व उक्त महिला ने अपना नाम पुष्पा देवी पनि गोविन्ददास उर्फ कल्लू जाति अरवाल उम्र 34 साल निवासी असाटी, निवाडी थाना निवाडी जिला टीकमगढ मध्यप्रदेश की होना बताया । जिनके विरुद्ध कानूनन कार्यवाही करते हुये चौक कर तलाशी ली गई तो शख्स हरीओम की बॉयी तरफ की जेब में एक सफेद रंग की प्लाटिक की थैली रखी मिली जिसके अन्दर एक भूरे रंग का पाउडरनुमा पदार्थ भरा हुआ मिला व एक इन्ड्रोईड मोबाईल रेडमी कम्पनी का दूसरी जेब में मिला उक्त थैली के अंदर मिले भूरे रंग के पाउडरनुमा पदार्थ स्मैक होना पाया गया
जिसका वजन किया गया तो अवैध मादक पदार्थ स्मैक 03 ग्राम होना पाया गया तथा महिला पुष्पादेवी के कब्जे से मिली छोटी पॉलीथीन की थैली मे 07 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया। जिन्हे जरिये फर्द जब्त किया जाकर मुलजिमानो को गिरफतार किया