विश्व आद्र भूमि दिवस रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर ने किया रवाना

विश्व आद्र भूमि दिवस
रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला कलक्टर ने किया रवाना
करौली, 2 फरवरी। विश्व आद्र भूमि दिवस के अवसर पर मामचारी विद्यालय से मामचारी बांध के लिये जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र ंिसह इंदौलिया, उपवन संरक्षक सुमित बंसंल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जल, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संपदा को बचाने के लिये लोगो को जागरूक करती हुई जा रही थी। मामचारी बांध पर पहुंचकर रैली को जिला कलक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 फरवरी को विश्व स्तर पर विश्व वेटलेंडस दिवस मनाया जाता है।इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगो मे पृथ्वी के लिये आद्र भूमि को बचाने की भूमिका के बारे मे लोगो को जागरूक किया जाता है और लोगो मे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा की जाती है।धरती पर पानी ही जीवन है।उन्होने बताया कि झील नदी व तालाब के किनारे जिस हिस्से मे साल भर पानी बना रहता है उस जल को नमी एवं दलदली मिट्टी जल को प्रदूषण मुक्त बनाती है। इसके तहत पृथ्वी पर असंख्य पेड पौधे, जीव जन्तुओं, सदाबहार वनों आदि को आश्रय भी प्राप्त होता है।
उपवन संरक्षक सुमित बंसंल ने बताया कि वेटलेंडस भूजल जलवाही का पुनर्भरण करने मे मदद करते है साथ ही मानवता की सांस्कृतिक विरासत के रूप मे महत्वपूर्ण योगदान भी देते है और वास्तव मे हमारी आस्था प्रथाओं के साथ साथ जल का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है।स्काउट गाईड के छात्रों ने तालाब के आस पास भम्रण कर वहा पर फैली हुई गंदगी को एकत्रित कर एक जगह डालकर नष्ट किया। बांध के आस पास भम्रण करते हुए छात्र छात्राएं प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। रैली के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, सीओ स्काउट गाईड अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भरतलाल मीना, गणपतलाल गुप्ता,मुकेश कुमार शर्मा, हरिकेश मीना, कार्यवाहक प्राचार्य ज्योति गुप्ता, सदर थाना प्रभारी गंभीर सिंह, सरपंच आलोक मीना, मेराज खान वायोरोलॉजिस्ट, नगर परिषद आयुक्त नरसीलाल मीना, सेनेटरी इस्पेक्टर पिन्टुलाल मीना के साथ साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामचारी का समस्त स्टॉफ, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान एवं वन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।