कुष्ठ जागरूकता रथ को सीएमएचओ ने हरि झंडी दिखाकर दी रवानगी

कुष्ठ जागरूकता रथ को सीएमएचओ ने हरि झंडी दिखाकर दी रवानगी
हर ब्लॉक में जायेगा जागरूकता रथ, कुष्ठ रोग पहचान के लिए दृष्य-श्रृव्य संदेशों को करेगा प्रसारित
करौली, 2 फरवरी। कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान में जागरूकता रथ को स्वास्थ्य भवन परिसर से सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने हरि झंण्डी दिखाकर रवानगी दी। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना, मोहम्मद हिसार, एमपीडब्लयू रघुनंदन माली सहित कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।सीएमएचओ डॉ. मीना ने बताया कि कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतू 30 जनवरी से 13 फरवरी तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडा’’ का आयोजन किया जा रहा ह,ै जिसमें कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियों के प्रति जागरूकता रथ का संचालन कर जागरूकता लाई जायेगी, जागरूकता रथ दृष्य-श्रृव्य संदेषों के माध्यम में आमजन में कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान और उपचार के बारे मंे जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन सभी ब्लॉकों पर पहंुचेगा और कुष्ठ होने पर बहु-औषधीय उपचार (एमडीटी) लेने, बरती जाने वाले सांवधानियों, जल्द जांच और समय से ईलाज के लिए प्रेरित करेगा।