Nadoti : करोली जिला कलेक्टर ने किया नादोती का दौरा लिया व्यवस्थाओ का लिया जायजा

करोली जिला कलेक्टर ने किया नादोती का दौरा लिया व्यवस्थाओ का लिया जायजा,
नादोती 3फरवरी 2022
बस स्टैंड नादोती पर पार्किंग की समस्याओं को लेकर चर्चा , बाघ का मूवमेंट को लेकर भी नादोती के तहसील अध्यक्ष कमलेश निम्रोठ ने अवगत कराया किसान में भय व्याप्त है, ट्रेकुलाइज करवा जाना चाहिए राजेश आदिवासी ने गंगापुर सिटी वाया नादोती , गुढ़ाचन्द्रजी , सिकंदरा मार्ग पर धौलपुर डिपो की बस को यथावत रुट पर चलना की बात कही है, जो गंगापुर सिटी से लालसोट , दोसा संचालित हो रही है, जो गलत है
 
नादोती प्रधान गरिमा गुर्जर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्याओं के समाधान को लेकर मांग रखी जिसमें धोलपुर डिपो की बस को नादोती , गुढ़ाचन्द्रजी वाया सिकंदरा चलाने की मांग की ओर दूसरी मांग हिन्डौन डिपो की सटल बस गंगापुर सिटी से नादोती, गुढ़ाचन्द्रजी नादोती चलने की मांग की नादोती के गणमान्य नागरिक पूर्व प्रधान बहादुर सिंह , पूर्व प्रधान भवर सिंह , नादोती सरपंच रमेश कोली , नादोती बार संघ के शीशराम डोई अन्य वकील , किसान यूनियन संगठन मंत्री राजेश आदिवासी रिंग्सपुरा , कमलेश निम्रोठ किसान यूनियन नादोती तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक CMHO जगराम मीना, तहसीलदार , विकास अधिकारी ऋषिराज मीणा, bso मुकेश जी phed के सहायक अभियंता जितेश मीना सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारियों मौजूद रहे , जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर वार्ता कर के नादौती पार्किंग स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था के लिए 2 पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था के लिए लगाने की बात की।