Karauli : कलेक्टर के औचक निरीक्षण में सरकारी दफ्तर पर लटका मिला ताला कर्मचारी मिले नदारद

करौली :जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को ब्लॉक करौली मे कार्यो व संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बरखेडा मे गद्का की चौकी पर स्थित सामुदायिक शौचालय जो कि पुलिस स्टाफ एवं कैलादेवी आने जाने वाले यात्रियों द्वारा निरंतर उपयोग मे लिया जा रहा है का निरीक्षण किया जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, इस दौरान करौली विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने इसके पश्चात ग्राम पंचायत बरखेडा के ग्राम नकटीपुरा में पीएम आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी श्रीमति भौती देवी, भौरया माली, धर्मसिंह, हरमुख के आवासों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया।निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आवासों पर सूचना पट्ट नही होने पर दो दिवस मे बोर्ड लगाये जाने के निर्देश भी दिये।
 इसके साथ ही आवासों की किश्त व शौचालयों के समय पर भुगतान किये जाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिये।उन्होंने ग्राम पंचायत सायपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत मॉडल तालाब निर्माण हीरामन बाबा के पास सायपुर का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान कार्यो की गुणवत्ता सुधारने, डिस्पले बोर्ड पर उचित संधारण करने, एनएमएमएस मोबाईल एप के माध्यम से श्रमिकों की उपस्थित शत प्रतिशत दर्ज करने के साथ साथ कार्यस्थल पर छाया, पानी मेडिकल किट उपलब्ध करवाने के निर्देश मौके पर ही दिये। इसके बाद उन्होने रामावि पैटोली का निरीक्षण किया जिसमे उन्होने शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों के नामांकन, शिक्षक अभिभावक बैठक, पोषाहार एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यार्थियों के अध्ययन स्तर की जानकारी ली व शिक्षकों को शिक्षा स्तर सुधारने, विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के बारे मे जागरूक करने, विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच समय पर संपादित कराने, स्कूल के विकास के लिये भामाशाहों का सहयोग लेने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत सायपुर को स्कूल की चारदीवारी ऊंचा करने हेतु विभागीय स्कीम से कार्य करने के निर्देश दिये।इसके बाद जिला कलक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र सायपुर का निरीक्षण किया और कलस्टर स्तरीय बैठक मे भाग लिया। इस दौरान उन्होने महिला बाल विकास के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने, आंगनबाडी केन्द्रों पर बाल पोषण वाटिका को विकसित करने के निर्देश दिये। साथ ही केन्द्र पर गर्भवती और धात्री महिलाओं की पोषाहार के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद जिला कलक्टर ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां ताला लगा हुआ मिला व कोई भी कार्मिक उपस्थित नही मिला जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद सामुदायिक शौचालय सायपुर का निरीक्षण किया जहां कार्य संतोषजनक पाया गया।इसके बाद उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सायपुर का निरीक्षण किया जिसमें ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं एवं कोल्ड चैन, जनरल वार्ड, परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस पर जिला कलक्टर ने वायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण करने के साथ साथ प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को फंड उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखने एवं स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों को कोविड टीकाकरण शतप्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके बाद जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी करौली को सभी ग्राम पंचायतों में प्रभावी निरीक्षण करने एवं कार्यो को समय पर दक्षतापूर्ण करवाने के साथ साथ पीएम आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये टीम गठित कर भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिये।