धोलेटा में जल निकासी के प्रबन्ध नहीं होने से ग्रामीणों ने ग्रामपंचायत से जताई नाराजगी-नादौती

धोलेटा में जल निकासी के प्रबन्ध नहीं होने से ग्रामीणों ने ग्रामपंचायत से जताई नाराजगी
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादोती उपखंड क्षेत्र की पंचायत धोलेटा में भाजपा सरकार के समय बने गोरव पथ निर्माण हुए लगभग तीन बरस बीत चुके हैं लेकिन ना तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जलनिकासी की कोई ढंग से व्यवस्था की गई और ना ही ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया जब हमने सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमने जल निकासी के लिए जितनी हमें गोरवपथ के खाली जगह दिखाई दी उतनी हमने नाली बनायी थी लेकिन अब ग्राम पंचायत को नाली निर्माण करवाना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ पंचायत राज विभाग के ग्राम पंचायत धोलेटा में ग्राम विकास अधिकारी वसी अहमद से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो कई बार प्रयास के बावजूद दूरभाष पर सम्पर्क नहीं हो पाया तब नादोती विकास अधिकारी महोदय से जानकारी लेने का प्रयास किया तो विकास अधिकारी महोदय से सम्पर्क नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है और ग्रामीणों को जलनिकासी व्यवस्था नहीं होने से कीचड़ युक्त जलभराव में होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे महिलाएं चोटिल भी हो रही है।