Nadoti : नादौती थाने में दर्ज हुई एफआईआर..दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग.

कार मोटर साइकिल दुर्घटना में समाजसेवी व कांग्रेस नेता नाहर सिंह मीना सलावद की हुई मौत

नादौती थाने में दर्ज हुई एफआईआर..दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग.

नादौती : उपखंड के गांव सलावद में सड़क दुर्घटना में अखिल आदिवासी मीणा महासभा के संस्थापक व किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नाहर सिंह मीना सलावद की मौत हो गई। उनकी पत्नी सपिता मीना ने वाहन चालक बरदला निवासी छोटालाल बैरवा पुत्र रंगली उर्फ रंगलाल के खिलाफ अपनी कार नंबर आरजे 34 यूए 2440 से गलत दिशा में लापरवाही से टक्कर मारने से अपने पति की मौत होने की नादौती थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मृतक के छोटे भाई मोहर सिंह मीना ने बताया उसका भाई नाहरसिंह मीना सलावद गांव से गंगापुर सिटी जा रहे थे तो बाजारे वाले हनुमानजी रोड़ पर छोटा लाल ने तीव्र गति से गलत दिशा में आकर मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जब भाई गाड़ी के नीचे फस गया तो छोटा लाल ने गाड़ी रोककर मेरा भाई जो गाड़ी के नीचे फंस गया को निकालने की जगह गाड़ी को कई बार आगे पीछे किया जिससे गाड़ी के नीचे आए उनके भाई की मौत हुई थी चालक अगर टक्कर लगने के बाद गाड़ी को आगे पीछे नहीं करते तो उनके भाई की मौत नहीं होती। टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हों गया व राहगीरों ने नाहर सिंह को ना अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के आधार स्तम्भ के इस तरह छोड़ कर जाने से उनकी पत्नी व तीनों बच्चों सहित सभी परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में उनके गांव में उनका दाह संस्कार किया गया। सलावद के इस तरह से छोड़ कर जाने से क्षेत्र में शोक की लहर है।परिवारजनों व पंचायत समिति सदस्य शिवराम मीणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अखिल आदिवासी मीणा महासभा के मनोज मीना,मदनलाल मीणा, मोहरसिंह मीणा ने वाहन चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।