Karauli: जिला पुलिस द्वारा 13 जुआरी मय जुआ राशि 17810 रूपये सहित गिरफ्तार

Karauli: जिला पुलिस द्वारा 13 जुआरी मय जुआ राशि 17810 रूपये सहित गिरफ्तारः-
थाना कुडगांव टीम द्वाराः-
दिनांक 28.02.2022 को श्री नीरज कुमार उ0नि0 थानाधिकारी द्वारा विशेष टीम गठित रामराज हैड कानि 1523,कानि रोकश 404, कानि सुरेशचंद 576 ने क्रेशर घाटी वाले बालाजी के मंदिर के पीछे जंगल से मुलजिमान 1. सुनील पुत्र श्री रामकुमार जाति बैरवा उम्र 21 साल निवासी रूण्डी का पुरा थाना कुडगांव 2. श्री रमेश पुत्र श्री नारायण जाति बैरवा उम्र 38 साल निवासी रूण्डी का पुरा थाना कुडगांव जिला करौली को ताश के पत्तों पर रूपयों का हारजीत का दाब लगाकर खेलते हुये को गिरफतार किया व उनके कब्जे से 1900 रूपये जप्त किये गये। आदि पर मुकदमा नं 28/22 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 28.02.2022 को श्री खेमेन्द्र सिह हैड कानि 1546 मय जाप्ता लोकेश कानि 1185, कानि हुकमीचंद 832 ने रूण्डी वाले बालाजी के सामने सरसों के खेत की डोल पर आम के पेड के नीचे से मुलजिमान देवेन्द्र कुमार पुत्र श्री बाबूलाल जाति बैरवा उम्र 25 साल निवासी रूण्डी का पुरा 2. समय सिह पुत्र श्री रामलाल जाति बैरवा उम्र 34 साल निवासी रूण्डी का पुरा थाना कुडगांव 3. नीलेश पुत्र श्री मुकेश जाति बैरवा उम्र 22 साल निवासी कुडगांव थाना कुडगांव जिला करौली को ताश के पत्तों पर रूपयों का हारजीत का दाब लगाकर खेलते हुये को गिरफतार किया व उनके कब्जे से 2100 रूपये जप्त किये गये । आदि पर मुकदमा नं 30/22 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।
थाना लांगरा टीम द्वाराः-
इसी प्रकार दिनांक 28.02.2022 को श्री ओमेन्द्र सिंह उ0नि0 थानाधिकारी लांगरा मय जाप्ता के दौराने गस्त बस स्टेन्ड चौधरीपुरा से सार्वजनिक स्थान पर रूपयो से हार जीत का दाव लागाकर जुआ खेलते हुये मुज्मि 1.मुल्जिम श्री नारद पुत्र श्री वल्लू जाति उम्र 25 साल जाति मीना निवासी चौधरीपुरा थाना लांगरा जिला करौली 2. श्री शिवराज मीना पुत्र श्री कल्याण जाति मीना उम्र 24 साल निवासी चौधरीपुरा थाना लांगरा जिला करौली 3.मनफूल मीना पुत्र श्री रामेश्वर जाति मीना उम्र 32 साल निवासी लांकूपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को गिरफ़तार किया उनके कब्जे से 1070 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया जाकर उसके खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ एक्ट मे कार्यवाही कर मुकदमा नं 25/2022 दर्ज कर अनुशंधान जारी है मुलजिमो को जामिन के जमानत मुचलका पेश करने पर रिहा किये गये एवं कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
थाना कोतवाली करौली टीम द्वाराः-
इसी प्रकार दिनंाक 28.02.2022 को श्री बृजराज शर्मा एएसआई मय श्री नेत्रेश कानि० 1152, श्री समन्दर कानि0 1203, दिगम्बरसिंह कानि 209 द्वारा के वजीरपुर गेट बाहर करौली से समय 2.35 पीएम पर ताश के पत्तो पर रूपयो का दांव लगाकर जुआ खेलते हुये 1.इस्लाम पुत्र हैदर अली उम्र 38 साल जाति मुसलमान निवासी वजीरपुर गेट अंदर करौलीव 2.युनुस पुत्र दीना जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बजीरपुर गेट बाहर करौली पकडकर गिरफ्तार किया गया व जुआ राशि 7100 रूपये को जरिये फर्द जब्त किया गया।
थाना श्रीमहावीरजी टीम द्वाराः-
इसी प्रकार दिनांक 28.02.22 को श्री रामभरोसी स०उ०नि० व टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर ग्राम पंचायत भवन अकबरपुर के सामने आम रास्ता किनारे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर रुपयों से हारजीत का दांव लगाकर मुलजिम 1. हरकेश पुत्र श्री बत्तूराम उम्र 42 साल जाति जाटव निवासी गांवडी मीना थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली 2.रामोतार पुत्र श्री मूलचन्द उम्र 58 साल जाति नाई निवासी कोडिया थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली 3.यूनुस खान पुत्र श्री इमामुद्दीन उम्र 53 साल जाति कुरेसी मुसलमान निवासी मदीना मस्जिद के सामने ढोली खार करौली थाना कोतवाली करौली हाल इन्द्रा कॉलोनी अकबरपुर थाना श्रीमहावीरजी जिला करौली को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से जुआ उपकरण 52 ताश पत्ते व जुआ राशि 5640/-रुपये जब्त किये जाकर थाना हाजा पर मु०न० 51/22 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।