Karauli : विधालय परिसर में 19 वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य – सपोटरा

Karauli : विधालय परिसर में 19 वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य – सपोटरा

बैरूंण्डा,सपोटरा (करौली) विधालय परिसर में 2003 में 2 हॉल निर्माण कार्य शुरू हुआ जो 19 बर्ष बीत जाने के बाद भी आज अधुरा पड़ा हुआ है
ग्रामीणों ने बार बार मांग करने के बावजूद निर्माण कार्य पुरा नही हुआ
धीरे धीरे जो निर्माण कार्य हुआ है वो भी क्षतिग्रस्त होने शुरू हो गया
लेकिन ना शिक्षा विभाग ध्यान दें रहा ना कोई जनप्रतिनिधि
आखिर भ्रष्टाचारी शिक्षा को भी अपना शिकार बना रहें हैं
अगर दोनों हॉलो का निर्माण कार्य पुरा हो तो बच्चों को पढ़ने और बैठने के लिए मिल सकेंगे दो नये हॉल
निवेदक रामचरण बैरूंण्डा, रामराज बैरूंण्डा, दिलखुश बैरूंण्डा और समस्त ग्रामीण

यह भी पढ़ें :   नादौती क्षेत्र में कोरोना ने दी दस्तक

Karauli : विधालय परिसर में 19 वर्षों से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य - सपोटरा