Todabhim : किसान महापंचायत में जुटे हजारों किसान

डीआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए किसानों ने भरी हुंकार

Todabhim : किसान महापंचायत में जुटे हजारों किसान

टोडाभीम के महस्वा एं पहाड़ी के मध्य स्थित कुठीला वाले हनुमान मंदिर पर आज सोमवार को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की मांग को लेकर किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया और किसानों ने महापंचायत के माध्यम से चंबल के पानी को लाने के लिए उकार भरी महापंचायत में आए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपने अपने उद्बोधन में किसानों को यार सिटी के बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्हें वक्त परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए जागृत किया किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास मीणा ने महापंचायत में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना घोषित करवाने के उद्देश्य संघर्ष संघर्ष समिति के तत्वाधान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए सभी किसानों को संगठित एवं एकजुट होकर केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंच आनी होगी इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई एवं पेयजल के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा ऐसी योजना के स्वीकृत होने से आगामी पीढ़ी खुशहाल रहेगी इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों में पानी की उपलब्धता होने से किसान संपन्न होंगे वर्तमान में क्षेत्र में व्याप्त सिंचाई एवं पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी संघर्ष समिति के द्वारा आगे भी किसानों को जागृत करने के उद्देश्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में महापंचायत का आयोजन संघर्ष समिति के तत्वाधान में किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोग जागृत हो सके और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना लागू करवाने में सफलता मिल सकेगी।