Karauli : अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 10 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम स्मैक बरामदः-

अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 10 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम स्मैक बरामदः-
जिला स्पेशल टीम व थाना सदर करौली सयुक्त की कार्यवाही:-
जिला पुलिस ने नशे के सौदागरांे पर कसा शिकंजाः-
मुख्य तस्कर गिरफ्तारः-
जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से स्मैक तस्करों में मचा हडकम्प-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत जिला स्पेशल टीम करौली व थानाधिकारी सदर करौली ओमेन्द्रसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी देवीसिंह पुत्र जगन्नाथ जाति तंवर (लोधा) उम्र 28 साल निवासी खेरिया थाना रटलाई जिला झालावाडा को कुल 100 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) उपयोग का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, जिससे युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली कृष्णचन्द यादव के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ष्श्व्चमतंजपवद थ्सनेी व्नजश्श् चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out” के तहत दिनांक 22.05.2022 को थानाधिकारी सदर करौली ओमन्द्रसिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता व जिला स्पेशल टीम करौली प्रभारी रविन्द्रसिंह हैड कानि. मय टीम के थाने से रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान गश्त कैलेक्ट्री सर्किल, ट्रक यूनियन, शिव कॉलोनी, तीन बड, मैंगजीन, गदका चौकी, गंगापुर मोड, अटा, अस्थल करता हुए अस्थल के क्रेशर के पास वायोडीजल पैट्रोल पम्प के सामने पहुचा तो भम्भू का तिवारा के सामने लकडी के खोखा के सामने खडा व्यक्ति नजर आया जो पुलिस जीप को देखकर खेतों की तरफ तेज गति से जाने लगा जिसे आमेन्द्रसिंह उप निरीक्षक व रविन्द्रसिंह हैड कानि., विक्रमसिंह कानि. व पुष्पेन्द्र कानि. द्वारा तत्परता दिखाते हुए अदम साहस का परिचय देते हुए, पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने हडबडाहट में घबराकर भागने का बार बार अलग-अलग कारण बताया, इस प्रकार उक्त व्यक्ति का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम देवीसिंह पुत्र जगन्नाथ जाति तंवर (लोधा) उम्र 28 साल निवासी खेरिया थाना रटलाई जिला झालावाडा का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। अवैध मादक पदार्थ स्मैक 100 ग्राम को मौके पर नियमानुसार जप्त कर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया, जिस पर प्रकरण संख्या 101/22 धारा 8/21 NDPS Act. में थाना सदर करौली करौली पर पंजीबद्व किया गया।
अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
1.्श्री ओमेन्द्रसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी सदर करौली।
2.श्री रविन्द्रसिंह हैड कानि. 1565 प्रभारी जिला स्पेशल टीम करौली।
3.श्री नवलसिंह हैड कानि 1647 थाना सदर करौली।
4.श्री सतीश चन्द कानि 232 थाना सदर करौली।
5.श्री जितेन्द्र कानि 219 थाना सदर करौली।
6.श्री धवल सिहं कानि. 1102 थाना सदर करौली।
7.श्री पुष्पेन्द्र कुमार कानि 1080 साईबर सैल।
8.श्री विक्रम कानि 1337 जिला स्पेशल टीम करौली।
9.श्री एसके कंवर कानि 138 जिला स्पेशल टीम करौली।
10.श्री रन्नो सिंह कानि. 1210 जिला स्पेशल टीम करौली।
11.श्री जितेन्द्र कानि. 1010 जिला स्पेशल टीम करौली।
12.श्री कैलाश कानि. 1354 जिला स्पेशल टीम करौली।
13.श्री रूपेन्द्र कानि. 408 जिला स्पेशल टीम करौली।
14.श्री अभय कुमार कानि. चालक कानि. 455 जिला स्पेशल टीम करौली।
15.श्री रमाकान्त नं0 183 चालक कानि. 183 थाना सदर करौली।
उपरोक्त पुलिस टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा नगद ईनाम मय प्रसंशा-पत्र प्रदान किया जावेगा।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका-
सम्पूर्ण कार्यवाही में रविन्द्रसिंह हैड कानि. 1565 व विक्रम कानि 1337 जिला स्पेशल टीम करौली की अहम तथा सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा ‘’Operation Flush Out” चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने एवं इस सामाजिक बुराई को जड-मूल से साफ हेतु लगातार ताबडतोड कार्यवाही जारी है, दिनांक 22.05.2022 को जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व 68 वीं कार्यवाही करते हुए पिछले 22 महिनों (दिनांक 01.07.2020 से 22.05..2022 तक) में कुल 68 प्रकरण दर्ज कर 98 लोगों को गिरफ्तार किया जाकर 4 किलो 759 ग्राम 527 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की जा चुकी है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out” के तहत नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार लिप्त लोगों पर काफी मात्रा में अंकुश लगा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिला पुलिस द्वारा आमजन को स्मैक के दुष्प्रभावांे के बारे में अवगत कराने हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृŸााधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा सेमिनारों का आयोजन कर समझाईस की जा रही है। आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थो के बारे में कोई सूचना हो तो वह तुरन्त पुलिस नियत्रंण कक्ष करौली के टेलीफोन नम्बर 07464-220477/100 तथा मोबाईल/वाट्सअप नम्बर 8764864585/9530437313 पर दे आप द्वारा दी गई जानकारी व आपकी पहचान गुप्त रखी जावेगी।