Karauli : भवन निर्माण व खेल मैदान हेतु भूमि आरक्षित

Karauli : भवन निर्माण व खेल मैदान हेतु भूमि आरक्षित

करौली, 31 मई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर बताया कि
प्रधानाचार्य राप्रावि कांवटा बाजना की मांग पर ग्राम कांवटी की भूमि खसरा नं. 338 की रकबा 98 बीघा प्रस्तावित रकबा 12 विस्वा किस्म चारागाह भूमि राप्रावि कांवटी के भवन निर्माण व खेल मैदान हेतु आवंटित की गई है। इसी प्रकार प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबरा की मांग पर ग्राम डाबरा की भूमि खसरा नं. 532 की रकबा 5 बीघा 3 विस्वा प्रस्तावित रकबा 3 बीघा किस्म पहाड भूमि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जनकपुर डाबरा के भवन निर्माण हेतु आवंटित की गई है। इसी प्रकार चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर की मांग पर ग्राम महलढांकरी की भूमि खसरा नं. 405 की रकबा 136 बीघा 12 विस्वा प्रस्तावित रकबा 3 बीघा 12 विस्वा किस्म सिवायचक भूमि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करणपुर के भवन निर्माण हेतु आवंटित की गई है। इस संबंध मे जिला कलक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश भी प्रदान किये है।