Kota : सावन के पहले सोमवार को किया 7100 शिवलिंगों का रुद्राभिषेक

Kota : सावन के पहले सोमवार को किया 7100 शिवलिंगों का रुद्राभिषेक

कोटा। न्यूज़. स्टेशन वाला रोड स्थित राम मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पानी, दही, दूध और पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक किया।
इसके अलावाजहां चल रहे चातुर्मास व्रत महोत्सव के तहत भी मिट्टी के बने 7100 शिवलिंग ओं का रुद्राभिषेक किया गया।
श्री राम मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को यजमान नीरज कुमार शर्मा, कार्तिक नागल, राजेंद्र नागल, शंकर मालवीय, राजेंद्र खंडेलवाल तथा प्रकाश शर्मा ने रुद्राभिषेक और हवन किया।
समिति के महामंत्री परमानंद ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को देखते प्रबंधकों द्वारा हुए विशेष तैयारी की गई थी।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर में श्री श्री 1008 विश्व स्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा चातुर्मास किया जा रहा है। इस दौरान शिव रुद्राभिषेक कार्यक्रम के अलावा महाराज द्वारा रोजाना श्री शिव महापुराण कथा का पाठ भी कर रहे हैं। कथा में महाराज ने बताया कि सावन के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय होता है। जिस वजह से इस माह के सोमवार का महत्व सबसे अधिक होता है।
कार्यक्रम की व्यवस्था संयोजक सुधीर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, सुधीर सरोंजा, रघुवेंद्र नागल तथा आरसी शर्मा संभाल रहे हैं।