Kota : भीतरीय कुंड से राम मंदिर तक निकली कावड़ यात्रा, 300 कांवड़ियों हुए शामिल

Kota : भीतरीय कुंड से राम मंदिर तक निकली कावड़ यात्रा, 300 कांवड़ियों हुए शामिल

कोटा। न्यूज़. भीतरीय कुंड से स्टेशन श्री राम मंदिर तक बुधवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा में 11 साल से बच्चे से लेकर 79 साल तक के करीब 300 कावड़िए शामिल हुए। कावड़ियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। कई श्रद्धालु परिवार सहित इस यात्रा में शामिल हुए।
भीतरिया कुंड में सुबह 8 बजे यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल तथा खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता द्वारा किया गया। दोनों नेता कुछ देर कावड़ उठाए यात्रा के साथ भी चलें।
यात्रा के दौरान कावड़िए जय बम भोले के नारे लगाते चल रहे थे। यात्रा में शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण तथा नंदी की वेशभूषा में श्रद्धालु भजनों पर नाच-गाते चल रहे थे। इसके अलावा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ढोल मंजीरा की थाप पर नृत्य करते चल रहे थे।
यात्रा में महामंडलेश्वर देवेश्वरानंद महाराज भी बग्गी में सवार थे।
रास्ते में हुआ जगह-जगह स्वागत
कावड़ यात्रा का रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के लिए रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए थे। विभिन्न संस्थाओं द्वारा कावड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
रामपुरा बाजार में पंकज मेहता एवं हाड़ोती केटर्स के अध्यक्ष अनु अग्रवाल द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। यात्रा से प्रारंभ होकर मोजी बाबा की गुफा किशोरपुरा , गढ़ पैलेस में गोकर्णेश्वर समिति के अध्यक्ष हरिओम खींची एवं शशि गौतम द्वारा जलपान एवं पुष्प वर्षा की गई। कैथूनीपोल लाल बुर्ज गंधी जी का पुल तथा पुरानी सब्जी मंडी स्थित प्राचीन मंदिर गणेश समिति कावड़ियों को फल एवं मिठाई बांटी गई। लाडपुरा में विजय शर्मा तथा महालक्ष्मी क्लीनिक अरुण मिश्रा द्वारा भी पुष्प वर्षा एवं जलपान की व्यवस्था कर गई। खाई रोड स्थित आहूजा पिक्चर्स द्वारा जलपान एवं पुष्प वर्षा कर गई। स्टेशन क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा भी पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
मंदिर पहुंचकर सभी कांवडियों ने चंबल के पानी से शिव का अभिषेक किया।
लोगों का जताया आभार
यात्रा में खुली जीप में सवार श्री राम मंदिर समिति अध्यक्ष अभिषेक कुमार शर्मा तथा सभापति महेश शर्मा आयोजन के सहयोग के लिए लोगों का अभिवादन और आभार प्रकट करते चल रहे थे।
यात्रा में समिति संय हरी प्रसाद अग्रवाल, अर्जुन सिंह चंदेल, डॉ सुधीर उपाध्याय, महामंत्री परमानंद शर्मा, सुधीर सरोंजा तथा विभिन्न पदाधिकारी सहयोग करते चल रहे थे।