Indian railways: आत्महत्या के लिए युवक ने रेल पटरी पर रखा सर, ट्रेन की टक्कर से हुआ घायल, बाल बाल बची जान
Indian railways: आत्महत्या के लिए युवक ने रेल पटरी पर रखा सर, ट्रेन की टक्कर से हुआ घायल, बाल बाल बची जान

Indian Railways :आत्महत्या के लिए पटरी पर सर रखने वाले युवक की मौत

Indian Railways :आत्महत्या के लिए पटरी पर सर रखने वाले युवक की मौत

Railways : कोटा। आत्महत्या के लिए पटरी पर सर रखने वाले युवक की गुरुवार आधी रात को मौत हो गई। जीआरपी ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखंड स्थित कापरेन स्टेशन पर गुरुवार को आत्महत्या के लिए एक युवक ने अपना सर रेल पटरी पर रख दिया था। गनिमत रही थी कि युवक की जान बच गई थी, लेकिन ट्रेन की टक्कर से उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इसके चलते युवक को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान रात करीब 11.30 बजे युवक की मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों के कोटा परिजनों के पहुंचने पर युवक की पहचान हुई। युवक का नाम विक्रम गोस्वामी (24) था। यह बिहार जिला खगरिया का रहने वाला था। विक्रम कोटा में रह कर वैंडिंग का काम करता था। आत्महत्या से करीब एक घंटे पहले विक्रम ने अपने चाचा मुकेश से बात की थी। इसमें विक्रम ने ठेकेदार द्वारा मार्च-अप्रेल में पैसे देने की बात कही थी।