यूआईटी नयापुरा में पहले भी जारी कर चुकी है फर्जी पुनर्वास लिस्ट, धारीवाल को भेजा ज्ञापन – kota

यूआईटी नयापुरा में पहले भी जारी कर चुकी है फर्जी पुनर्वास लिस्ट, धारीवाल को भेजा ज्ञापन
कोटा। न्यूज़. नगर विकास न्यास (यूआईटी) पहले भी नयापुरा में कुछ दुकानदारों और मकान मालिकों की फर्जी पुनर्वास लिस्ट जारी कर चुकी है। बाद में विरोध बढ़ने पर यूआईटी ने यह लिस्ट रद्दी की थी। यूआईटी ने अब रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण कर बसी हरिजन और उड़िया बस्ती के लोगों की फर्जी पुनर्वास लिस्ट जारी कर दी।मंगलवार को इसका समाचार सामने आते ही यूआईटी और बस्ती वालों में हड़कंप मचा रहा।
बस्ती वालों ने इस लिस्ट को रद्द कर वास्तविक लोगों का पुनर्वास करने की मांग की है। बस्ती वालों ने अपनी मांग का ज्ञापन स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, यूआईटी सचिव राजेश जोशी और वार्ड 45 की पार्षद हीना बानों को भी भेजा है।
रेलवे और निगम कर्मियों का किया पुनर्वास
उल्लेखनीय है कि यूआईटी द्वारा 3-4 दिन पहले जारी लिस्ट में रेलवे और निगम कर्मचारियों तक का पुनर्वास कर दिया गया। इसके अलावा कई लोगों का दुबारा और एक ही परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग भी पुनर्वास किया गया है। साथ ही बस्ती में नहीं रहने वाले कई लोगों का नाम भी इस पुनर्वास लिस्ट में शामिल है।