Bamanwas : प्रशासन ने खुलवाया सालों से बंद रास्ते का अतिक्रमण बिछोछ

Bamanwas : प्रशासन ने खुलवाया सालों से बंद रास्ते का अतिक्रमण बिछोछ

बामनवास उपखंड के ग्राम पंचायत बिछोछ में तीन रास्तों पर दबंग लोगों ने सालों से अतिक्रमण कर रखा था सरपंच प्रेम देवी के नेतृत्व में प्रशासन ने खुलवाया सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मीणा ने बताया कि बिछोछ से रमजानीपुरा तथा टावर से फूटी कोठी और मेन रोड हल्कारा ढाणी से पहलाद की ढाणी तक जाने वाले रास्ते पर सालों से दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिससे लोगों को आवागमन में फेर खा कर जाना पड़ता था सरपंच प्रेम देवी के नेतृत्व में लोगों की सुविधा व आग्रह पर तहसीलदार कमलकांत शर्मा कि मोजूदगी मै अतिक्रमण को हटाकर रास्ते को खुलवाया प्रशासन पहुंचते हि महिलाओं ने विरोध किया लेकिन चौकी प्रभारी मीठा लाल यादव ने महिलाओं को समझाया काफी प्रयास के बाद महिला रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए राजी हुई पहले भी प्रशासन रामजानीपुरा वाले रास्ते को दो बार हटा चुका था लेकिन दबंग लोगों ने फिर अतिक्रमण कर लिया और अतिक्रमण करने के बाद वह लोग दूर हट जाते हैं और महिलाओं को आगे कर देते हैं प्रशासन को रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन चौकी प्रभारी मिठालाल यादव के कुशल नेतृत्व के कारण उन्होंने महिलाओं को समझाया और रास्ते पर कर रखा अतिक्रमण को हटाने के लिए राजी किया महिलाओं ने चौकी प्रभारी लाल यादव की बात मानते हुए रास्ते में कर रखा अतिक्रमण को हटाने के लिए राजी हुई मौके पर जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जिससे लोगों को अब आवागमन के लिए फेर खा कर नहीं जाना पड़ेगा रास्ते से अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत उपस्थित था