SawaiMadhopur : बामनवास सहायक अभियंता व ग्राम विकास अधिकारी 60 हजार रुपये एवं गिरदावर 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

SawaiMadhopur : बामनवास सहायक अभियंता व ग्राम विकास अधिकारी 60 हजार

रुपये एवं गिरदावर 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. सवाईमाधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई किे उसके द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों की फाइलों को पास करने की एवज में महेश चंद गोयल सहायक अभियंता, पं.स. बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर व रिकेश गर्ग ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत टूण्डिला, पं.स. बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर द्वारा प्रत्येक फाईल के 7 हजार रुपये के हिसाब से 20 फाइलों के 1 लाख 40 हजार तथा बस दर्घटना में मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाने की एवज में कुल 42 फाईलों को पास करने की एवज में रमेश चंद सोनी गिरदावर, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, भू-अभिलेख शाखा, तहसील बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   बाल आयोग का दौरा 10 को


जिस पर ए.सी. बी. जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी, सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायतों का सत्यापन किया टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये रमेश चंद सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी सुनार मोहल्ला, बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर हाल गिरदावर, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो, भू-अभिलेख शाखा, तहसील बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।